'15 साल की उम्र में कौन सी नौकरी ढूंढ रही थी', कन्नौज में सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पार्टी का असंवेदनशील बयान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद से यूपी में सत्ता और विपक्ष में गर्मा-गर्मी है। एक तरफ जहां सपा नेता की गिरफ्तारी पर भाजपा हमलावर है, वहीं दूसरी तरफ “15 साल की उम्र में लड़की किस तरह की नौकरी की तलाश में थी” जैसे असंवेदनशील बयान सामने आ रहे हैं।

नार्को टेस्ट कराने की मांग

सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि जब लड़की 15 साल की थी, तो वह किस तरह की नौकरी की तलाश में थी। इसके साथ ही उन्होंने पीड़िता और आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा, “यह समाजवादी पार्टी के एक पुराने नेता पर आरोप है। पुलिस ने बताया है कि लड़की 15 साल की थी, तो वह किस तरह की नौकरी की तलाश में थी? वह नवाब सिंह को लंबे समय से जानती थी। सुबह-सुबह दोनों की फोन पर काफी देर तक बात होती थी। 112 नंबर भी अचानक रात में डायल किया जाता है, इसलिए अगर लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है तो उसे न्याय मिलना चाहिए, नहीं तो हम नार्को टेस्ट की मांग करते हैं। हम किसी पर भी कोई वास्तविक आरोप लगाने से पहले उसके पास पुख्ता सबूत होने की भी मांग करते हैं। न्याय सबके साथ होना चाहिए…”

पार्टी ने किया किनारा

कन्नौज सपा के जिला अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि नवाब सिंह यादव फिलहाल समाजवादी पार्टी में नहीं हैं। यह उनका निजी मामला है और इस घटना का सपा से कोई लेना-देना नहीं है।

आपको बता दें आरोपी नवाब सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया है। आरोप है कि लड़की नौकरी मांगने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पास आई थी, इसी दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
समाजवादी पार्टी ने आरोपी नवाब सिंह से किनारा कर लिया है।

Tags

hindi newsinkhabarKannauj former block chief arrestedKannauj SP leader arrestedकन्नौज पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार
विज्ञापन