लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खेत की जुताई करते समय खेत के अंदर प्राचीन हथियार मिले हैं। इनमें तलवार, भाले, भाले, खंजर समेत अन्य हथियार शामिल हैं। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।
यह मामला निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है। एक ही स्थान पर इतने सारे हथियार मिलने से हर कोई हैरान है। वहीं पुलिस ने इस हथियार को अपने कब्जे में रख लिया है। ढकिया गांव निवासी बाबू राम ने बताया कि पहले यहां खेड़ा था, कुछ दिन पहले जेसीबी से खेत की मिट्टी हटाई गई थी। खेत की मिट्टी हटाने के बाद आज पहली बार वह खेत की जुताई कर रहे थे, तभी हल से कुछ लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी। देखा तो वहां से प्राचीन तलवारें, खंजर, भाले और बंदूकें निकलीं। फिलहाल निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौके पर मौजूद हैं और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है। वहीं इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
हथियारों को देखने के लिए लोगों का मेला लगा हुआ है। सूचना मिलने पर तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी मौके पर पहुंच गईं। पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। उसकी टीम भी जल्द ही वहां पहुंचकर पता लगाएगी कि ये हथियार कितने पुराने हैं। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय पहले इस स्थान पर एक बाग हुआ करता था, बाद में बाबूराम ने इस बाग की जमीन खरीद ली। इससे पहले यहां खेती नहीं होती थी। लोग यहां से मिट्टी ले जाते थे, जब बाबूराम ने पहली बार यहां हल चलाया तो ये हथियार उसके हल से टकरा गए और कुछ ही समय में हथियारों का जखीरा मिल गया।
यह भी पढ़ें :-
शीतकालीन सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर टिकी रहेगी। इस बिल को लेकर…
IMD ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. दक्षिण केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र…
कालाष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। भगवान काल भैरव का व्रत रखने से जीवन में…
दुष्कर्म का यह मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। किशोरी ने आरोप लगाया है कि…
पीएम ने गुयाना में जॉर्जटाउन में महात्मा गांधी स्मारक पर राम भजन कार्यक्रम में हिस्सा…
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी आज से शुरू हो रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का…