Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ये क्या! किसान ने जोता खेत.. मिला हथियारों का जखीरा, मौके पर दौड़े पड़े विधायक जी

ये क्या! किसान ने जोता खेत.. मिला हथियारों का जखीरा, मौके पर दौड़े पड़े विधायक जी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खेत की जुताई करते समय खेत के अंदर प्राचीन हथियार मिले हैं। इनमें तलवार, भाले, भाले, खंजर समेत अन्य हथियार शामिल हैं। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। कहां का […]

Advertisement
Shahjahanpur plowing field Ancient weapons found
  • November 7, 2024 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खेत की जुताई करते समय खेत के अंदर प्राचीन हथियार मिले हैं। इनमें तलवार, भाले, भाले, खंजर समेत अन्य हथियार शामिल हैं। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

कहां का मामला है

यह मामला निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है। एक ही स्थान पर इतने सारे हथियार मिलने से हर कोई हैरान है। वहीं पुलिस ने इस हथियार को अपने कब्जे में रख लिया है। ढकिया गांव निवासी बाबू राम ने बताया कि पहले यहां खेड़ा था, कुछ दिन पहले जेसीबी से खेत की मिट्टी हटाई गई थी। खेत की मिट्टी हटाने के बाद आज पहली बार वह खेत की जुताई कर रहे थे, तभी हल से कुछ लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी। देखा तो वहां से प्राचीन तलवारें, खंजर, भाले और बंदूकें निकलीं। फिलहाल निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौके पर मौजूद हैं और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है। वहीं इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

भारी संख्या में उमड़ी भीड़

हथियारों को देखने के लिए लोगों का मेला लगा हुआ है। सूचना मिलने पर तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी मौके पर पहुंच गईं। पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। उसकी टीम भी जल्द ही वहां पहुंचकर पता लगाएगी कि ये हथियार कितने पुराने हैं। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय पहले इस स्थान पर एक बाग हुआ करता था, बाद में बाबूराम ने इस बाग की जमीन खरीद ली। इससे पहले यहां खेती नहीं होती थी। लोग यहां से मिट्टी ले जाते थे, जब बाबूराम ने पहली बार यहां हल चलाया तो ये हथियार उसके हल से टकरा गए और कुछ ही समय में हथियारों का जखीरा मिल गया।

यह भी पढ़ें :-

Advertisement