Inkhabar logo
Google News
अमेरिका के राष्ट्रपति का कब होगा शपथ ग्रहण, संसद कैसे करती है काम

अमेरिका के राष्ट्रपति का कब होगा शपथ ग्रहण, संसद कैसे करती है काम

नई दिल्ली : दुनिया में सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र वाले देशों की सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका का नाम सबसे आगे आता है। अमेरिका दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर देशों में से एक है। क्या आपको पता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के संसद भवन को क्या कहते हैं चुनाव में जीतकर आने के बाद नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कहां होता है ? काफी लोग व्हाइट हाउस को ही अमेरिका की संसद समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम आपके इस सवालों के जवाब अपने इस आर्टिकल में देंगे।

 

व्हाइट हाउस अमेरिका का ‘राष्ट्रपति भवन’ है। वाशिंगटन डीसी में स्थित व्हाइट हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और मुख्य कार्यस्थल है। इसे व्हाइट हाउस के साथ-साथ ‘प्रेजिडेंट हाउस’ भी कहा जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति दुनिया के सबसे ताकतवर देश की सत्ता संभालते हैं। बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अब डोनाल्ड अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में रहेंगे।

अमेरिकी संसद 

अमेरिका के संसद भवन को ‘अमेरिकी कांग्रेस’ कहा जाता हैं। अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश माना जाता है। अमेरिकी कोंग्रस में लिए गए फैसलों का असर दुनिया के कई देशों पर पड़ता है। 1800 ई. के बाद से यही भवन अमेरिकी संसद का स्थान रहा है।

संसद में दो सदन

संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद दो सदन है, एक प्रतिनिधि सभा, दूसरा सीनेट। जिनकी बैठक कांग्रेस के दो अलग-अलग हाल में होती है। इसी जगह पर अमेरिकी सांसद अपने विधेयक पेश करते हैं और मुद्दों पर बात करते है। प्रतिनिधि सभा वैसे ही है जैसे भारत में लोक सभा और सीनेट राज्यसभा की तरह होती है.

शपथ ग्रहण समरोह कहां होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद जीते हुए उम्मीदवार को वाशिंटन डीसी में स्थित अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई जाती है। बता दें कि अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति की शपथ लेंगे।

 

यह भी पढ़ें :-

इन 6 राशियों पर छठी मैया की होगी कृपा, प्रेम जीवन में आएगी खुशहाली और व्यापार में मिलेगी तरक्की

J&K विधानसभा में चले लात घूंसे, इंजीनियर राशिद के भाई के 370 पर बैनर दिखाने को लेकर बवाल

 

Tags

47th american president donald trumpAmerican CongressDonald Trumpoath ceremony of american presidentresidence of american presidentUnited States of AmericaUS Election Result 2024US Parliamentwhite house
विज्ञापन