नई दिल्ली: देश की राजधानी का मौसम इस समय बेहद सुहाना बना हुआ है जहां मानसून आगमन से दिल्ली के अधिकांश इलाकों में भारी वर्षा देखी जा रहे है. महाराष्ट्र से लेकर हिमाचल तक मानसून प्रवेश कर चुका है जिसके बाद भारी बारिश देखने को मिल रही है. मानसून की वजह से राजधानी दिल्ली का […]
नई दिल्ली: देश की राजधानी का मौसम इस समय बेहद सुहाना बना हुआ है जहां मानसून आगमन से दिल्ली के अधिकांश इलाकों में भारी वर्षा देखी जा रहे है. महाराष्ट्र से लेकर हिमाचल तक मानसून प्रवेश कर चुका है जिसके बाद भारी बारिश देखने को मिल रही है. मानसून की वजह से राजधानी दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकी ये मौसम ज़्यादा देर तक नहीं रहेगा.
मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नया अपडेट जारी किया है जिसमें मानसून की स्थिति कमजोर बताई गई है. इस शनिवार-रविवार को यानी वीकेंड पर दिल्ली में छिटपुट बारिश होने की संभावना है लेकिन इस बारिश के बाद अगले तीन दिनों तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. इस बीच 36 डिग्री से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है. हालांकि अगले वीकेंड एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है जिसके बाद बारिश जैसी गतिविधियों के दिखने की संभावना है.
देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है और आने वाले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश और गुजरात के साथ कई हिस्सों में भारी बरसात होने की आशंका हैं। भारतीय मौसम विभाग के मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोकण, गोवा, मध्य भारत के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में भी आसमान में गहरे बादल छाए हुए हैं। वरिष्ठ मौसमी विज्ञानी का कहना है कि उत्तर पश्चिमी खाड़ी से उत्पन्न निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भाग की तरफ बढ़ गया है। इससे आने वाले 2 दिनों में मध्य प्रदेश में भारी बरसात की संभावना है। वहीं 12 सेमी से ज़्यादा बरसात की आशंका हैं।
उन्होंने कहा कि कम दबाव की स्थिति के कारण देश के पश्चिमी तट पर तेज हवा चलेगी। दक्षिण गुजरात,कोंकण गोवा के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश यानी 20 सेमी से भी अधिक बारिश होने की संभावना है।