Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Sharda Rose Valley Chit Fund Scam: क्या है शारदा और रोजवैली चिटफंड घोटाला जिसमें CBI और कोलकाता पुलिस के बीच मचा घमासान

Sharda Rose Valley Chit Fund Scam: क्या है शारदा और रोजवैली चिटफंड घोटाला जिसमें CBI और कोलकाता पुलिस के बीच मचा घमासान

Sharda Rose Valley Chit Fund Scam: वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार के सीबीआई और पुलिस के बीच उस समय ड्रामा हो गया जब सीबीआई चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंच गई. पहले पुलिस ने सीबीआई से वारंट मांगा जिसके बाद 5 अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के डीजीपी से हालात का जायजा लिया. सीबीआई ने इसे असवैंधानिक संकट बताया है. आइए बताते हैं क्या है शारदा और रोजवैली चिटफंड घोटाला जिसमें कार्रवाई करती हुई सीबीआई तक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Advertisement
Sharda Rose Valley Chit Fund Scam
  • February 3, 2019 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. ममता बनर्जी के वेस्ट बंगाल में सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच घमासान मच गया है. रविवार शाम शारदा और रोजमेरी चिटफंड घोटाले के आरोप में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई को पहले कोलकाता पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद सीबीआई के 5 अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया. सीएम ममता बनर्जी भी तत्तकाल रूप से राजीव कुमार के घर पहुंची और राज्य के डीजीपी से स्थिति का जायजा लिया. वहीं सीबीआई ने इसे संवैधानिक संकट करार दिया है. जानिए क्या शारदा और चिटफंड घोटाला जिसके पीछे राज्य की राजधानी में हाईवोल्टेज ड्रामा ड्रामा शुरू हो गया है.

शारदा चिटफंड घोटाला
वेस्ट बंगाल की एक चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप ने सूबे के आम लोगों को लूटने के लिए उन्हें कई तरह के लुभावने ऑफर दिए थे. शारदा चिटफंड ने लालच दिया कि सागौन से जुड़े बॉन्ड्स में 25 साल में निवेश की गई रकम 34 गुना बढ़ जाएगी. यानी अगर आप 1 हजार रुपए निवेश करते हैं तो 25 साल के बाद 34 हजार रुपए आपको मिलेंगे. इसके साथ ही आलू कारोबार में निवेश कर 15 महीनों में निवेश की रकम दोगुना करने का सपना आम लोगों को दिखाया गया. इस दौरान 10 लाख लोगों ने बहकावे में आकर निवेश किया लेकिन जब लौटाने की बारी आई तो कंपनी हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई.

रोज वैली चिटफंड घोटाला
रोज वैली चिटफंड घोटाले में रोज वैली ग्रुप ने लोगों को 2 स्कीमों के लालच में फंसाकर 1 लाख निवेशकों को कथित रूप से करीब 10 हजार करोड़ का चूना लगाया था. ग्रुप के एमडी शिवमय दत्ता इस घोटाले के मास्टरमाइंड बताए गए थे. कंपनी ने आशीर्वाद और होलिडे मेंबरशिप की योजनाओं के नाम पर लोगों को ऊंचा रिटर्न देने का वादा किया. करीब 1 लाख लोग कंपनी के झांसे में आ गए और इन योजनाओं में निवेश किया. बताया जाता है कि रोज वैली चिटफंड घोटाले में शारदा घोटाले से 4 गुना ज्यादा धनराशि की ठगी की गई.

Kolkata Police Detains CBI Live Updates: बंगाल में हाई वोल्टेज ड्रामा, सीबीआई जॉइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार करने पहुंची कोलकाता पुलिस

Kolkata Police Detains CBI Social Reactions: चिट फंड केस में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को अरेस्ट करने गई सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में लिया तो लोग बोले- ये तो अदालत की अवमानना है

Tags

Advertisement