क्या है नबन्ना, जहां तक मार्च निकालने को लेकर कोलकाता में आया इतना बड़ा तूफ़ान?

कोलकाता/नई दिल्ली। आरजी कर मेडिकल कॉलेज औऱ अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले में सीएम ममता बनर्जी बैकफुट पर हैं। छात्रों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र संगठनों ने ममता बनर्जी के इस्तीफे को लेकर ‘नबन्ना मार्च’ शुरू किया है। हावड़ा ब्रिज पर पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोंकझोंक हो रही है। नबन्ना को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आइये जानते हैं कि नबन्ना क्या है, जहां तक प्रदर्शन को लेकर इतना बड़ा बवाल हुआ है?

क्या है नबन्ना?

मालूम हो कि हावड़ा में स्थित एक बिल्डिंग का नाम नबन्ना है। बंगाल में प्रदेश के सचिवालय की बिल्डिंग को नबन्ना भवन कहते हैं। छात्र इसका घेराव करना चाहते हैं, जिसे लेकर सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई।14 मंजिला इमारत में पश्चिम बंगाल सरकार का ऑफिस है। यह नीले और सफ़ेद रंग की है। बताया जाता है कि इसके ऊपरी मंजिल पर सीएम ममता बनर्जी की ऑफिस है। 13वीं मंजिल पर गृह सचिव का कार्यालय है। 2013 में ममता बनर्जी ने अपना ऑफिस यहां शिफ्ट किया था। इससे पहले बंगाल के सीएम का ऑफिस राइटर्स बिल्डिंग था।

छात्रों ने तोड़ी लोहे की दीवार

बता दें कि बंगाल में सीएम ममता के इस्तीफे को लेकर छात्र संगठन सड़क पर हैं। उग्र छात्रों ने लोहे की दीवार तोड़ दी है। उनके ऊपर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र जैसे ही आगे बढ़ते हैं पुलिस वाटर कैनन से उन्हें खदेड़ना शुरू कर देती है। इधर पुलिस लाठीचार्ज से भड़के छात्र भी पत्थरबाजी कर रहे हैं।

 

ममता के इस्तीफे को लेकर छात्रों ने तोड़ी लोहे की दीवार, हावड़ा ब्रिज पर डंडे और पानी की बौछारे

Tags

Kolkata Rape Casemamta banerjeeNabanna Abhiyaan RallyNabanna March
विज्ञापन