राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी में ऐसा क्या जिससे हिल गई गहलोत सरकार… किया बर्खास्त

जयपुर: गहलोत कैबिनेट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा जब विधानसभा में पहुंचे तो खूब हंगामा हुआ और उन्हें विधानसभा के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. इस दौरान जब गुढ़ा स्पीकर के सामने लाल डायरी […]

Advertisement
राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी में ऐसा क्या जिससे हिल गई गहलोत सरकार… किया बर्खास्त

SAURABH CHATURVEDI

  • July 24, 2023 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: गहलोत कैबिनेट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा जब विधानसभा में पहुंचे तो खूब हंगामा हुआ और उन्हें विधानसभा के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. इस दौरान जब गुढ़ा स्पीकर के सामने लाल डायरी लहराने लगे तो सीपी जोशी आग-बबूला हो गए. स्पीकर ने मार्शलों को आदेश देते हुए गुढ़ा को बाहर निकलवा दिया.

डायरी छीन ली गई- गुढ़ा

बाहर निकलते ही गुढ़ा को मीडिया कर्मियों और पत्रकारों ने घेर लिया. गुढ़ा का आरोप है कि उन्हें लात और मुक्कों से पीटा भी गया. इस दौरान पूर्व मंत्री गुढ़ा मीडिया से बात करते हुए फूट फूटकर रोने लगे. इस बीच गुढ़ा ने कहा कि मैं उस डायरी के माध्यम से बताना चाह रहा था कि किस तरह से कांग्रेस नेताओं पर फिल्में बन रही हैं. मेरे पास वो डायरी थी जो छीन ली गई है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि 25 से 50 लोगो ने उनपर हमला किया था और उन्हें मारकर जमीन पर पटक दिया था.

लगाए मारपीट के आरोप

इसके अलावा गुढ़ा का आरोप है कि उन्हें मार्शलों ने नहीं बल्कि कांग्रेस के मंत्रियों ने पीटा था. अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलते हुए गुढ़ा ने आगे कहा, गहलोत साहब आपने गुंडागर्दी करके वो डायरी का आधा हिस्सा मुझसे छीन लिया था लेकिन आधा पार्ट मेरे पास है. इस हिस्से के अंदर आपके सभी काले कारनामे हैं जिसमें किस-किस विधायक को आपने राज्य सभा चुनाव में क्या दिया इस बात का भी ज़िक्र है. वह आगे कहते हैं कि मैं जल्द ही उसका खुलासा करूंगा.

पहले भी किया था सनसनीखेज खुलासा

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला किया हो. इससे पहले भी झुंझुनू में एक जनसभा के दौरान उन्होंने सनसनीखेज दावा किया था. उन्होंने बताया था कि ‘धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा था. मैंने सीएम गहलोत के आदेश पर जहां रेड चल रही थी, वहां से लाल डायरी निकाल ली थी. अगर मैं लाल डायरी नहीं निकालता तो सीएम गहलोत जेल में होते.’

Advertisement