योगी राज में ये क्या हो रहा है! जन्माष्टमी पर मंदिर गईं दो सहेलियां पेड़ से लटकी मिली

लखनऊ। यूपी के फर्रुखाबाद के गांव में जन्माष्टमी की सुबह-सुबह हड़कंप मच गया जब दो सहेलियों की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियां जन्माष्टमी के रात में मंदिर गईं थी। वहां पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन था। दोनों जब वहां से वापस नहीं लौटी तो परिजन तलाश में जुट गए। सुबह आम के बाग़ के दोनों एक पेड़ पर लटके हुए मिले। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानिए पूरा मामला

यह घटना फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की है। आम के बाग में दोनों युवतियों के शव फंदे से लटके हुए थे। सुबह जब गांव वाले ने दोनों के शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इतना बड़ा कदम लड़कियों ने क्यों उठाया? मृतक लड़कियों की पहचान रामवीर जाटव की बेटी बबली (18) और महेंद्र जाटव की बेटी शशि (16) के रूप में हुई है। दोनों घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी। देर होने पर परिजनों ने सोचा कि बुआ के यहाँ रुक गई होगी लेकिन अगले सुबह गांव वालों ने पेड़ पर लाश देखा तो परिजनों को सूचना दी।

उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है।

भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है,… pic.twitter.com/v5PnYsVwXR

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2024

अखिलेश यादव ने की जांच की मांग

इनमें से एक युवती के पिता ने कहा है कि घटनास्थल से एक मोबाइल और चप्पल मिली है। इससे ऐसा लगता है कि यह हत्या है। वहीं पुलिस का कहना है कि लड़कियों के पेड़ पर चढ़ने के निशान भी मिले हैं। मौके पर मिला मोबाइल फ़ोन उसी में एक लड़की के ममेरे भाई का है। वो भी परिवार के साथ जन्माष्टमी के कार्यक्रम में गया हुआ था। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

 

ममता के खिलाफ पीछे हटने को तैयार नहीं छात्र, हावड़ा ब्रिज पर धरने पर बैठे

Tags

akhilesh yadavFarrukhabaduttar pradeshYogi Adityanath
विज्ञापन