Inkhabar logo
Google News
क्या है दिल्ली सरकार का रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' कैंपेन, प्रदूषण रोकने में कैसे कारगर होगा साबित

क्या है दिल्ली सरकार का रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' कैंपेन, प्रदूषण रोकने में कैसे कारगर होगा साबित

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं इसी कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है। बता दें गोपाल राय ने आईटीओ चौराहे से अभियान की शुरुआत करते हुए दिल्ली के वाहन चालकों से अपील की कि वे रेड लाइट पर गाड़ी का इंजन बंद करके प्रदूषण को घटाने में सहयोग दें।

कैसे होगा दिल्ली का प्रदूषण कम

गोपाल राय ने बताया कि इस समय दिल्ली में प्रदूषण का प्रमुख कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं, बायोमास जलाना और धूल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इन सभी कारणों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। वहीं ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि लोग रेड लाइट पर अपने वाहनों को बंद करने की आदत डालें, ताकि अनावश्यक ईंधन जलने से उत्पन्न होने वाला प्रदूषण रोका जा सके।

पराली जलाने की घटनाओं में कमी

पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली को न केवल स्थानीय प्रदूषण से जूझना पड़ता है, बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले प्रदूषण का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की कोशिशों के चलते पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे वहां पराली जलाने की घटनाएं अब भी जारी हैं।

बायो डी-कंपोजर का छिड़काव

आगे गोपाल राय ने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 34.6% की कमी आई है, जो कि दिल्लीवासियों और संबंधित विभागों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई के लिए ग्रीन वॉर रूम की शुरुआत की है और धूल प्रदूषण को रोकने के लिए एंटी-डस्ट कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके अलावा पराली के समाधान के लिए 5,000 एकड़ में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव भी किया गया है।

‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान के फायदे बताते हुए मंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति 8-10 रेड लाइट पर रुकता है और इंजन बंद नहीं करता है, तो वह करीब 25-30 मिनट का ईंधन व्यर्थ में जलाता है। इसलिए यह आदत बदलने की आवश्यकता है ताकि अनावश्यक ईंधन जलने से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, NCP में शामिल हुए ये नेता

Tags

delhi governmentdelhi pollutionEnvironment Minister Gopal RaiGopal Raigopal rai latest newsinkhabarpollutionRed Light on Gaadi Off campaign
विज्ञापन