सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए 3 PCS अफसर को सस्पेंड कर दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए 3 PCS अफसर को सस्पेंड कर दिया है। जिन अफसर को सस्पेंड किया गया है, उसमें PCS अफसर गणेश प्रसाद सिंह , पीसीएस अफसर आशीष कुमार और मदन कुमार शामिल हैं।
PCS अफसर गणेश प्रसाद सिंह पर आरोप है कि जौनपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी रहने के दौरान वो वित्तीय अनियमितता में शामिल थे। इस वजह से शासन ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। वहीं बरेली में भूमि अधिग्रहण के करोड़ों के घोटाले के आरोप में दो PCS अफसर आशीष कुमार और मदन कुमार को सस्पेंड किया गया है। आशीष कुमार मौजूदा समय में एडीएम बरेली और मदन कुमार मऊ में हैं।
पोल खुलने से डरे केजरीवाल! पुराने कामों को छिपाने के लिए कर दिया ऐसा कांड, बीजेपी वाले हक्का-बक्का
गणेश प्रसाद 2011 बैच के PCS अफसर हैं। सितंबर 2014 से मार्च 2018 तक वो कुशीनगर में तैनात थे। तभी ग्राम समाज के जमीन के पट्टे में नियमों का उल्लंघन करने का उनके ऊपर आरोप लगा। इस मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही थी। सीएम योगी ने बिना कोई कोताही बरते तीनों के खिलाफ कार्रवाई की। गणेश प्रसाद को दिसंबर 2022 में जौनपुर का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया था। यहां भी उन्होंने सरकारी कामकाज में गड़बड़ी की। गणेश प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और NHAI के अफसरों के साथ मिलीभगत करके 100 करोड़ से अधिक का घोटाला किया था।
जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने से पत्नी की मौत, हाईकोर्ट बोला- पति ने अपराध नहीं किया