• होम
  • राज्य
  • ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक गणेश चौहान का है। वीडियो में विधायक एक कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें एक दूल्हा बैठा हुआ है। गणेश चौहान ड्राइवर वाली सीट पर बैठे और कार चलाते हुए दूल्हे को मंडप तक ले गए, जिसकी सोशल पर जमकर चर्चा हो रही है।

MLA Ganesh Chauhan UP News, Viral News
inkhbar News
  • November 20, 2024 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: यूपी के संत कबीर नगर जिले की धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी सोशल पर जमकर चर्चा हो रही है। बता दें यह वीडियों उनके ड्राइवर की शादी का है. इसमें देखा जा सकता है कि विधायक अपने ड्राइवर की शादी में ड्राइवर की भूमिका में नजर आ रहे है और वह दूल्हे के लिए कार चला रहे हैं। हालांकि इसके बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि विधायक ने ऐसा क्या कर दिया, जो उन्हें खुद ड्राइवर बनना पड़ा.

यह वीडियो जमकर वायरल

यह वीडियो धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गणेश चौहान का है। वीडियो में विधायक एक कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें एक दूल्हा बैठा हुआ है। वहीं इस दौरान अपने ड्राइवर विपिन मौर्या की शादी में विधायक खुद ही दूल्हे की गाड़ी को चलाते हुए मंडप तक पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं दूल्हा बनकर ड्राइवर बगल में बैठा है।

यूर्जस ने की सादगी की तारीफ

विपिन मौर्या की शादी थी। वह सज-धजकर बरात ले जाने के लिए तैयार हुआ, लेकिन उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसकी कार उसके कोई और नहीं बल्कि उसके मालिक खुद विधायक गणेश चौहान चलाएंगे। गणेश चौहान ड्राइवर वाली सीट पर बैठे और कार चलाते हुए दूल्हे को मंडप तक ले गए। अब विधायक और उनके ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी सादगी और सहजता की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद