Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ऐसा क्या देखा जो भिखारी के प्यार में पड़ी 6 बच्चों की मां, घर लूट कर हुई फरार

ऐसा क्या देखा जो भिखारी के प्यार में पड़ी 6 बच्चों की मां, घर लूट कर हुई फरार

आपने प्यार के किस्से और कहानियां तो खूब सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है एक महिला जो की 6 बच्चों की मां है उसे एक भिखारी से प्यार हो जाए. यह मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पति राजू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अक्सर एक भिखारी से बातचीत करती थी.

Advertisement
mother of 6 children, Bagger, Hardoi News
  • January 7, 2025 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

लखनऊ: आपने प्यार के किस्से और कहानियां तो खूब सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है एक महिला जो की 6 बच्चों की मां है उसे एक भिखारी से प्यार हो जाए. बता दें एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. अब सवाल ये उठा की महिला ने उस भिखारी में ऐसा क्या देखा जिसके चलते उसे अपने बच्चे नज़र तक नहीं आए और वह भिखारी संग फरार ही गई.

पति ने कराई शिकायत दर्ज

यह मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पति राजू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अक्सर एक भिखारी से बातचीत करती थी, जो उनके घर पर भीख मांगने आता था। भिखारी की पहचान हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां निवासी नन्हे पंडित के रूप में हुई है। राजू के अनुसार, उसकी पत्नी एक दिन सांडी बाजार में सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। इतना ही नहीं घर से जाते जाते महिल घर में रखे सारे पैसे भी साथ ले गई। वहीं ये पैसे राजू ने भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित राजू की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भिखारी पर महिला को भगाने और घर के पैसे ले जाने का आरोप दर्ज किया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस घटना को सुनकर हैरान हैं। राजू ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और भिखारी को कई बार बातें करते देखा था, लेकिन इस तरह के कदम की उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला और आरोपी भिखारी का पता लगाकर मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस स्थानीय स्तर पर पूछताछ कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: HMPV वायरस को लेकर बिहार एक्शन मोड में, यूपी में सीएम योगी ने बुलाई बैठक

Advertisement