BJP नेता ने ऐसा क्या कहा जिस पर ऑफिसर को भरी सभा में फाड़नी पड़ी अपनी वर्दी

भोपाल: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीजेपी नेता और एक एएसआई के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे अब वीडियो ओर कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। बता दें यह मामला कोतवाली थाने का है, जहां वार्ड में नाली को लेकर चल रहे विवाद के बीच पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने एएसआई विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। इस धमकी से नाराज एएसआई ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर खुद ही अपनी वर्दी फाड़ दी।

गुस्से में अपनी वर्दी फाड़ने लगे

वायरल हो रहा यह वीडियो फरवरी 2024 का बताया जा रहा है, यानी यह घटना करीब आठ महीने पुरानी है। वीडियो में दिख रहा है कि जब एएसआई विनोद मिश्रा गुस्से में अपनी वर्दी फाड़ने लगे, तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. हालांकि उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि वह खुद को संभाल नहीं पाए।

यह सत्ता की हनक है…भाजपा के पार्षद की धमक देखिए…एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !!

प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.

यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां… pic.twitter.com/tCDRUpC3S0

— MP Congress (@INCMP) September 16, 2024

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

इस घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे सत्ता की हनक बताते हुए सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह सत्ता की हनक है,” और साथ ही प्रदेश में पुलिसिंग के गिरते स्तर पर भी सवाल उठाए हैं।

वर्दी का अपमान

वहीं सिंगरौली के एसपी ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एएसआई विनोद मिश्रा पर इस घटना के बाद पहले ही कार्रवाई की जा चुकी थी. वहीं लेकिन अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज कैसे लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे वर्दी का अपमान बता रहे हैं, तो कुछ पार्षद पति द्वारा दी गई धमकी पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: डिजिटल तांत्रिक के जाल में फंसा व्यापारी! जादू-टोना का डर दिखाकर ठगे 65 लाख

Tags

ASI OfficerASI Officer UniformASI"bjpBJP Netacongressmadhya pradeshmadhya pradesh hindi newsMP Newspolitics
विज्ञापन