स्वाति मालीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी को मुखिया अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर बड़ी मांग की है। उन्होंने केजरीवाल से अनुरोध किया है कि दिल्ली में किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए।
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी को मुखिया अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर बड़ी मांग की है। उन्होंने केजरीवाल से अनुरोध किया है कि दिल्ली में किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। स्वाति ने इस दौरान तंज कसते हुए कहा कि मैं उम्मीद करती हूं खासकर दिल्ली चुनावों के परिणामों के बाद केजरीवाल अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक शांति की स्थिति में होंगे।
स्वाति मालीवाल ने पत्र के द्वारा केजरीवाल को याद दिलाया कि आपने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो फिर एक दलित उपमुख़्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि 3 साल बाद भी यह वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। आशा करती हूं कि वे इस बार दिल्ली से एक दलित विधायक को LOP बनाकर आदरणीय बाबसाहेब अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।
दिल्ली में दलित समाज से आने वाले एक विधायक को नेता-प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) बनाने हेतु @ArvindKejriwal जी को आज पत्र लिखा है।
आज से 3 साल पहले केजरीवाल जी ने पंजाब में वादा किया था कि हम दलित उपमुख्यमंत्री बनाएँगे लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। आशा करती हूँ वे इस बार… pic.twitter.com/U9pSlXqnCo
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 19, 2025
दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनायें। एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातें ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी समानता और न्याय की राजनीति करते है। पंजाब से की गई वादाख़िलाफ़ी को दोहराने से बचें और इस ऐतिहासिक फैसले को लें।
…तो इस तरह बेइज्जत करके भारतीयों को खदेड़ रहे ट्रंप, सामने आए Video ने मचाया हड़कंप, मोदी तो घिर गए