Uttar pradesh : संसद के मॉनसून सत्र में दो दिन से बजट पर चर्चा हो रही है. मॉनसून सत्र के दौरान बजट पर सपा के सांसद केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. बजट पर पार्टी के आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने भाषण से सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी हैं. इन सबके बीच सपा पार्टी की युवा सांसद इकरा चौधरी भी चर्चा में हैं.बता दें कैराना की सासंद इकरा हसन ने अपने पहले भाषण के दौरान अपने क्षेत्र को लेकर कुछ ऐसी मांग रखी, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है.
इकरा हसन ने कहा कि उनके क्षेत्र कैराना में रेलवे से संबंधित समस्याएं काफी लंबे समय से लंबित हैं.आम जनता की सुविधा के लिए इन सभी समस्याओं के समाधान आवश्यक हैं. सबसे पहले पानीपत, कैराना और मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने के लिए यह बहुत जरूरी है.
इसके बाद इकरा हसन ने क्षेत्र और आम लोगों से जुड़े सभी मुद्दों को उठाया है. इकरा ने कहा कि हरियाणा और यूपी को जोड़ने के अलावा शामली से प्रयागराज तक, शामली से बैष्णो देवी तक नई ट्रेनों को चलाना बहुत जरूरी है. जिसकी मांग लोग काफी लंबे वक्त से कर रहे हैं. प्रयागराज में हाई कोर्ट के होने और वैष्णो देवी में हिंदुओं के मुख्य तीर्थ स्थल होने के कारण से यहां पर सीधी कनेक्टिविटी का होना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़े :ब्लड शुगर लो होना कितना खतरनाक .जाने यहां लक्षण और बचाव के तरीके
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…