नई दिल्ली: बिहार के रामगढ़ सीट पर उपचुनाव होने वाला है. वहीं इस सीट पर बीजेपी ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बीते दिन अशोक सिंह के समर्थन में प्रचार करने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जमकर आरजेडी पर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि रामगढ़ में बैठे गब्बर को यहां से भगाना है. बता दें राजद सांसद सुधाकर सिंह के एक बयान पर जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर कोई मेरी पार्टी के लोगों के साथ गलत काम करेगा तो मैं उसे इसी भभुआ जेल में डाल दूंगा. 24 तारीख को जांच बैठाऊंगा. गरीबों को लूटने वाले बच नहीं पाएंगे.
सम्राट चौधरी ने जनता से अशोक सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास का काम किया है. बिहार में जबसे डबल इंजन की सरकार बनी है. तब से राज्य में तेजी से विकास हो रहा है. बिहार से उतना राजस्व नहीं मिलता है. तो केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए पैसे भेजती है. आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अशोक सिंह को रामगढ़ से अपना उम्मीदवार भी बनाया था. हालांकि, वह राजद के सुधाकर सिंह से हार गए. अब एक बार फिर उन्हें उपचुनाव में मौका दिया गया है.
बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह उपचुनाव को लेकर सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी विरोधियों ने कोई गुंडई की तो छोड़ेंगे नहीं. तीन सौ बूथों पर हमारे लोग तैयार रहेंगे और गुंडों को लाठी से पीटेंगे. इसी बयान पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. आपको बता दें सुधाकर सिंह लोकसभा चुनाव में बक्सर सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. वह रामगढ़ से पहले विधायक थे. उनके सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हो गया था. अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में आरजेडी ने उनके भाई अजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़े:आज के दिन इन 5 राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, भगवान विष्णु की कृपा से होगी अपार धन की प्राप्ति
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…