नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडित को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे बवाल मच गया है। दरअसल राहुल ने कश्मीरी पंडितों को पाकिस्तान से आया हुआ शरणार्थी बता दिया है। कश्मीरी पंडित पाकिस्तानी जम्मू में […]
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडित को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे बवाल मच गया है। दरअसल राहुल ने कश्मीरी पंडितों को पाकिस्तान से आया हुआ शरणार्थी बता दिया है।
जम्मू में अपने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करते हुए राहुल ने कश्मीरी पंडितों को पाकिस्तान से आया शरणार्थी बताया हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने खुद को सुधारा और कहा कि वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आए हुए शरणार्थी की बात कर रहे थे। राहुल ने कहा कि पीओके से आए रिफ्यूजी से मनमोहन सिंह ने वादा किया था। बाद में राहुल कहते हैं कि सॉरी मनमोहन सिंह ने कश्मीरी पंडितों से वादा किया था, उसे हम पूरा करेंगे।
PoK Will Be Part Of India – MODI govt
Whereas Rahul Gandhi is still confused between POK refugees and Kashmiri pandits
Accidental LOP 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/OANqmMu9nu
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) September 25, 2024
बता दें कि राहुल के बयान पर लोग भड़क गए और कहने लगे कि राहुल कश्मीरी पंडितों के बारे में जो सोचते हैं, उन्होंने वहीं कहा। एक यूजर ने लिखा है कि राहुल आज तक किसी कश्मीरी पंडित से मिलने नहीं गए और न कभी उनका दर्द समझा लेकिन उन्हें पाकिस्तानी बता रहे हैं। मालूम हो कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का मुद्दा हमेशा से जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए अहम रहा है। 1990 में हुए नरसंहार के बाद से बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ दिए थे।
एक पर्सेंट भी सड़क पर उतर आएं तो तबाही आ जायेगी, मौलाना ने सीधे-सीधे मोदी को दे डाली चेतावनी