लखनऊ। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी अब जेल में है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के लिए जेल में भी तड़प रहे हैं। इन सबके बीच मुस्कान को लेकर और भी सामने आ रही है। पति की हत्या के बाद मुस्कान अपने आशिक को लेकर हिमाचल गई थी। हिमाचल में जिस होटल में वो ठहरी थी, उसके मालिक ने कई खुलासे किये हैं।

क्या-क्या किया?

होटल मालिक का कहना है कि दोनों ने कसौल के होटल पूर्णिमा में छह दिन बिताए, लेकिन ये छह दिन आम पर्यटकों जैसे नहीं थे, दोनों होटल के कमरे से बाहर नहीं निकले, किसी सफाई कर्मचारी को भी कमरे की सफाई के लिए अंदर नहीं आने दिया। नाश्ता हो, दोपहर का खाना हो या फिर रात का खाना, वे दरवाजा थोड़ा खोलकर ले लेते थे। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों ने होटल के कमरे में ऐसा क्या किया कि किसी को अंदर नहीं आने दिया।

आईडी देने से इंकार

होटल पूर्णिमा के मालिक अमन कुमार ने बताया कि साहिल और मुस्कान ने किसी भी तरह की पूर्व बुकिंग नहीं करवाई थी। 10 तारीख को उन्होंने अचानक होटल में फोन करके कमरा बुक कराया और उसी शाम होटल में चेक-इन कर लिया। उनके साथ सिर्फ एक टैक्सी ड्राइवर था। होटल में एंट्री के समय जब आईडी मांगी गई तो साहिल ने पहले अपनी आईडी दी, लेकिन मुस्कान ने मना कर दिया। होटल स्टाफ के दबाव बनाने पर उसने अपना आधार कार्ड दिखाया और खुद को साहिल की पत्नी बताया।

कमरे में नहीं कराई साफ़-सफाई

अमन के मुताबिक होटल स्टाफ को कपल का व्यवहार अजीब लगा। आमतौर पर पर्यटक कसौल की खूबसूरत वादियों में घूमने जाते हैं, लेकिन साहिल और मुस्कान ने पूरा समय अपने कमरे में ही बिताया। 10 तारीख से लेकर 16 तारीख तक वे एक बार भी होटल से बाहर नहीं निकले। उनकी दिनचर्या भी रहस्यमयी थी। हर दिन उनका खाना-पीना उनके कमरे में पहुंचा दिया जाता था, लेकिन वे खाना ले जाने वाले को अंदर नहीं आने देते थे। वे बाहर से ही ले जाते थे। उन्होंने न तो कमरे की सफाई करवाई और न ही होटल से कोई अतिरिक्त सामान मंगवाया।

जन्मदिन पर मंगवाया केक

बताया जा रहा है कि साहिल का जन्मदिन 11 तारीख को था। उस दिन उन्होंने ड्राइवर से केक लाने को कहा। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें मुस्कान ड्राइवर से कहती है कि भैया उसका जन्मदिन है। केक ले आओ और रिसेप्शन पर रख दो। होटल स्टाफ के मुताबिक वे पूरा दिन कमरे के अंदर ही जश्न मनाते रहे। इस दौरान मुस्कान ने साहिल को किस भी किया।

 

रेप करते समय करता था मारपीट, गर्भ न ठहर जाएं इसलिए खिलाता था गर्भनिरोधक गोलियां, बैग में हमेशा दवाइयां रखता था प्रोफ़ेसर

अरे काहे का मांगे माफ़ी! राणा सांगा को गद्दार कहने वाली बात पर अड़े सपा सांसद, अब तो अखिलेश ने भी दे दिया समर्थन