Inkhabar logo
Google News
कश्मीर में हिंदू नेता के मरने पर ये क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला

कश्मीर में हिंदू नेता के मरने पर ये क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने 59 साल की उम्र में फरीदाबाद के अस्पताल में आखिरी सांस ली. राणा के निधन पर उनके भाई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उनके आवास पर पहुंचे. बीजेपी विधायक देवेन्द्र सिंह राणा के निधन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह एक बुद्धिमान व्यक्ति थे. हमारे साथ उनके संबंध अच्छे थे. उन्होंने 2021 में नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़ दी. हमने कभी उनके खिलाफ बयान नहीं दिया. मौत अवश्यंभावी है और वह किसी को नहीं बख्शती. जो आया है उसे जाना ही है. भगवान उनके परिवार को ये सदमा सहने की शक्ति दे. हम उनके परिवार से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. इस दुख में हम उनके साथ है.

चुनाव में हासिल की थी बड़ी जीत

 

जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नगरोटा सीट से बीजेपी के टिकट पर देवेंद्र सिंह राणा ने बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को हराया था. राणा को 48113 और जोगिंदर सिंह को 17641 वोट मिले. उन्होंने 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले देवेंद्र राणा नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य थे. नगरोटा सीट पर उनकी अच्छी पकड़ थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में राणा ने अपना जादू चलाया और पार्टी के खाते में नगरोटा सीट डाल दी.

इन नेताओं ने जताया शोक

 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी विधायक के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) प्रमुख और हंदवाड़ा विधायक सज्जाद लोन ने नगरोटा विधायक के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह बेहद दुखद खबर है कि देवेन्द्र सिंह राणा नहीं रहे. यह विश्वास करना कठिन है कि एक महान इंसान और उससे भी बड़ा मित्र अब नहीं रहा.

ये भी पढ़े:क्या एयर पॉल्यूशन के कारण आंखों में जलन हो रही है, जानें कैसे बचें

Tags

BJP LeaderDevender Singh Ranafarouk abdullahJitendra Singh
विज्ञापन