लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल अनुज प्रताप सिंह को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया है। लखनऊ एसटीएफ की टीम की आरोपी अनुज और उसके एक साथी के साथ उन्नाव में मुठभेड़ हुई। इसमें अनुज मारा गया। अनुज के मरने के बाद से सोशल मीडिया पर एक वर्ग भड़का हुआ है। अब इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है। हिंसा और रक्त से उत्तर प्रदेश की छवि को घूमिल करना यूपी के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आज कल के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। अखिलेश ने आगे लिखा है कि जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं।
बता दें कि इससे पहले एनकाउंटर में मारे गए सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के पिता ने सपा मुखिया पर नाराजगी जताई है। भावुक पिता ने कहा कि इस एनकाउंटर से अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई है। ठाकुरों के एनकाउंटर से उन्हें ख़ुशी मिल गई। अब तो ठाकुर का एनकाउंटर हो गया। जिनके पास 30-40 केस है, उनका एनकाउंटर नहीं होगा लेकिन जिसके ऊपर एक है, उसका हो जायेगा। सरकार की मर्जी है, जो मन कर रहा है वो कर रहे हैं।
मर गया बेटा, अब खुश हैं अखिलेश यादव! सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता रो पड़े
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…