Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अल्लाह को क्या जवाब दोगे तुम! ओवैसी ने वक्फ संपत्ति को लेकर मुसलमानों को जंग के लिए ललकारा

अल्लाह को क्या जवाब दोगे तुम! ओवैसी ने वक्फ संपत्ति को लेकर मुसलमानों को जंग के लिए ललकारा

नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार घिरी हुई है। विरोधी पार्टी इसका एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वक्फ संपत्ति को लेकर मुसलमानों को एक होने के लिए ललकार रहे हैं। अल्लाह की जमीन नहीं बचा सके […]

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी
  • September 8, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार घिरी हुई है। विरोधी पार्टी इसका एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वक्फ संपत्ति को लेकर मुसलमानों को एक होने के लिए ललकार रहे हैं।

अल्लाह की जमीन नहीं बचा सके

वायरल हो रहे वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं कि जो जायदाद अल्लाह के नाम पर है, तुम और हम क्या जवाब देंगे उसे? ये वक्फ का मसला है। उस अल्लाह के सामने हम क्या बोलेंगे कि परवरदिगार जो तेरे नाम पर था उसे हम बचा नहीं सके। क्या जवाब देंगे हम उसे वहां पर? बता दें कि ओवैसी ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि वक्फ संपत्ति को हम अपने हाथों से नहीं जाने देंगे। जो वक्फ की जमीनें हैं वो बीजेपी या आरएसएस ने नहीं दी है बल्कि हमारे बुजुर्गों ने दी है।

जानिए सरकार वक्फ बोर्ड के कानून में क्या बदलाव कर रही?

  1. वक्फ बोर्ड में दो गैर-मुस्लिमों रहेंगे।
  2. महिला और अन्य मुस्लिम समुदाय का पार्टिसिपेशन बढ़ाया जायेगा।
  3. बोर्ड पर सरकार अपना नियंत्रण बढ़ाना चाहता है। इससे वक्फ के पैसे और संपत्ति का हिसाब-किताब पारदर्शी रहेगा।
  4. जिला मजिस्ट्रेट के ऑफिस में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा ताकि संपत्ति के मालिकाना हक का पता रहे।
  5. CAG वक्फ के खातों का किसी भी वक़्त ऑडिट करवा सकती है।
  6. वक्फ परिषद में पहले सिर्फ सिर्फ शिया और सुन्नी होते थे लेकिन अब आगा खानी और बोहरा भी होंगे।

 

अपने असिस्टेंट का बलात्कार करके फरार हुआ सपा नेता, धमकी देकर एक साल से बना रहा था संबंध

Advertisement