नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार घिरी हुई है। विरोधी पार्टी इसका एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वक्फ संपत्ति को लेकर मुसलमानों को एक होने के लिए ललकार रहे हैं। अल्लाह की जमीन नहीं बचा सके […]
नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम को लेकर केंद्र सरकार घिरी हुई है। विरोधी पार्टी इसका एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो वक्फ संपत्ति को लेकर मुसलमानों को एक होने के लिए ललकार रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं कि जो जायदाद अल्लाह के नाम पर है, तुम और हम क्या जवाब देंगे उसे? ये वक्फ का मसला है। उस अल्लाह के सामने हम क्या बोलेंगे कि परवरदिगार जो तेरे नाम पर था उसे हम बचा नहीं सके। क्या जवाब देंगे हम उसे वहां पर? बता दें कि ओवैसी ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि वक्फ संपत्ति को हम अपने हाथों से नहीं जाने देंगे। जो वक्फ की जमीनें हैं वो बीजेपी या आरएसएस ने नहीं दी है बल्कि हमारे बुजुर्गों ने दी है।
Waqf is property in Allah’s name. What will we say to Allah, we couldn’t save property in your name: Asaduddin owaisi pic.twitter.com/x6F8fbkQxq
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 8, 2024
अपने असिस्टेंट का बलात्कार करके फरार हुआ सपा नेता, धमकी देकर एक साल से बना रहा था संबंध