Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पश्चिम बंगाल: बंदूक के दम पर छात्रों को बंधक बनाने की कोशिश की, फिर धमकाया…

पश्चिम बंगाल: बंदूक के दम पर छात्रों को बंधक बनाने की कोशिश की, फिर धमकाया…

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बीते बुधवार को मुचिया आंचल चंद्र मोहन हाई स्कूल की क्लास में एक बंदूकधारी घुस गया. इस व्यक्ति ने कक्षा 8वीं के बच्चों और शिक्षक को बंधक बनाने की कोशिश की. इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को बचाया और […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल: बंदूक के दम पर छात्रों को बंधक बनाने की कोशिश की, फिर धमकाया…
  • April 27, 2023 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बीते बुधवार को मुचिया आंचल चंद्र मोहन हाई स्कूल की क्लास में एक बंदूकधारी घुस गया. इस व्यक्ति ने कक्षा 8वीं के बच्चों और शिक्षक को बंधक बनाने की कोशिश की. इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को बचाया और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल में प्रदर्शन भी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया।

इस मामले को लेकर मालदा के एसपी प्रदीप कुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास सूचना आई थी कि एक बाहरी व्यक्ति मुचिया आंचल चंद्र मोहन हाई स्कूल में घुस गया है. कुछ देर के बाद पता चला कि उसके पास हथियार भी हैं. बाद में मालूम पड़ा कि उसकी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर कुछ परेशानी है जिसके चलते उसने ये किया. आपको बता दें कि इस घटना के वक्त पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी राजधानी कोलकाता में एक प्रशासनिक बैठक कर रही थीं.

छात्रों को गोली मारने की दे रहा था धमकी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति बंदूक के साथ मुचिया आंचल चंद्र मोहन हाई स्कूल में अचानक घुस गया था. इसके बाद वह व्यक्ति 8वीं कक्षा के बच्चों और शिक्षक को गोली मारने की धमकी दे रहा था. अधिकारी ने यह भी बताया कि उस व्यक्ति ने कहा कि अगर कोई उसे गोली मारेगा तो वह बच्चों और शिक्षक पर गोली चला देगा. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उस व्यक्ति का नाम देब बल्लभ है।

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement