कोलकाता. वेस्ट बंगाल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां वोट न देने पर एक महिला को जूतों की माला पहनकर पूरे गांव में घुमाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिला ने पंचायत चुनाव में अपना वोट तृणमूल कांग्रेस को नहीं दिया था. इस बात पर भड़के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित महिला के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. आरोपी कार्यकर्ताओं ने महिला से उठक-बैठक कराई. खबर है कि पीड़ित महिला के पति भी कांकाबाती ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सदस्य रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, कविता दास नामक पीड़ित महिला वहां के बागडुबी गांव में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए विरोध कर रही थी. ऐसे में टीएमसी के कार्यकर्ताओं लगा कि कविता निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में हूं. जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं बीते शुक्रवार को जूते-चप्पल की माला कविता के गले में डालकर उसे पूरे गांव में घुमाया. इसी के साथ ही महिला को तृणमूल कार्यालय में 300 बार उठक-बैठक कराई गई.
गौरतलब है कि इस घटना के समय बूथ प्रेसिडेंट आशिष पात्रा वहां पर मौजूद थे. हालांकि, आशिष पात्रा ने दावा करते हुए साफ किया है कि वहां पर कोई ऐसी घटना नहीं हुई है. सिर्फ किसी डर की वजह से महिला ने पुलिस के पास जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं भाजपा ने इस बात की कड़ी निंदा जताई है. भाजपा के जिला अध्यक्ष समित दास ने इस मामले में कहा है कि कविता दास के साथ इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी.
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसक झड़प, 11 लोगों की मौत दर्जनों घायल
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…