कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, सुबह 10 बजे राज्य माध्यमिक बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे नतीजे घोषित होंगे. यहां […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, सुबह 10 बजे राज्य माध्यमिक बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे नतीजे घोषित होंगे.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स दोपहर 12 बजे से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक सकते हैं.
इससे पहले 10 मई को पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बासु ने ट्वीट कर रिजल्ट के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि 19 मई, 2023, शुक्रवार, सुबह 10 बजे WBBSE द्वारा माध्यमिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
19th May, 2023, Friday, 10 AM the Results of Madhyamik Pariksha 2023 shall be declared by WBBSE.
— Bratya Basu (@basu_bratya) May 10, 2023
बता दें कि 10 बोर्ड के परीक्षा परिणाम के साथ टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची भी जारी की जाएगी. इस साल करीब 7 लाख छात्र पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं. परीक्षा परिणाम से जुड़े हर अपडेट के लिए स्टूडेंट्स इनखबर पर बने रहें.