कोलकाता. शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हाईकोर्ट से जोरदार झटका लगा है, दरअसल इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई ही करेगी. दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती मामले में सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) जांच कराने के के आदेश को ही बरकरार रखा.
ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि पार्थ को इस तरह एम्स शिफ्ट करना कानून का खिलाफ है, इसके बाद हाई कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया था कि पार्थ को AIIMS में शिफ्ट कर दिया जाए. वहीं, पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार के बाद से ईडी ने उनकी आय से अधिक संपत्ति के कई मामले उजागर कर चुकी है. बता दें डायमंड सिटी में उनके तीन फ़्लैट थे. यहां एक फुली फर्निश्ड और एयर कन्डिशंड फ्लैट उनके पालतू कुत्तों के लिए था, कहा जाता है कि उन्हें कुत्ते बहुत पसंद हैं इसलिए उन्होंने एक फ़्लैट कुत्तों के लिए लिया था.
पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनकी करीबी अर्पित मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई, साथ ही उनके आवास से 1 करोड़ रुपये की जूलरी भी मिली है.
गौरतलब है, हाल ही में ईडी ने ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है. पार्थ को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है, हाल ही में पार्थ करीबी अर्पिता के यहां से ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए और कीमतीं चीजें बरामद हुई थीं. पार्थ चटर्जी ममता सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं और शिक्षा मंत्री रहते ही उनके कार्यकाल में यह घोटाला होने के आरोप लगे हैं. पार्थ को दो दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया है.
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…