मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा से एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है जिससे प्रशासन की नींद खुल गई है. दरअसल यहां मालदा स्थित एक स्कूल में मिड-डे मील यानी दोपहर के भोजन में मरा हुआ चूहा और छिपकली मिली है. यह पूरा मामला बुधवार को सामने आया जहां सरकार द्वारा स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील यानी मध्याह्न भोजन में मरी हुई छिपकली और चूहा मिला है.
चूहा और छिपकली मिलने से जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जहां प्रशासन ने कहा है कि मामले में जो भी जिम्मेदार लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मालदा के जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया का भी बयान सामने आ गया है. जहां जिलाधिकारी ने इस मामले को अपने संज्ञान में ले लिया है. इसके अलावा उन्होंने आश्वस्त किया है कि जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। एक स्थानीय नागरिक अफसार ने मीडिया को बताया, स्कूल में उपलब्ध कराए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बहुत ही घटिया थी. छात्रक लंबे समय से इस बात शिकायत कर रहे थे लेकिन इस बार उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया है.
बता दें ये कोई नया मामला नहीं है जब मिड डे मील में ऐसा कुछ देखने को मिला हो या मील को लेकर शिकायत की गई हो. पिछले साल बिहार का बक्सर भी मिड डे मील को लेकर काफी सुर्खियों में रहा था. दरअसल यहाँ भागलपुर के एक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 200 बच्चे बीमार हो गए, बच्चों का कहना है कि उन्हें छिपकली वाला खाना खिलाया गया, उन्होंने छिपकली की शिकायत भी की तो टीचर ने पहले उन्हें डांटकर कहा- छिपकली नहीं बैंगन है, लेकिन जब बच्चों ने खाना खाने से मना किया तो टीचर ने उन्हें पीट-पीटकर छिपकली वाला खाना खिलाया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…