Inkhabar logo
Google News
पश्चिम बंगाल: शहीद दिवस रैली में मोदी सरकार पर बरसी ममता बनर्जी, कहा- मरने पर कितनी GST लगेगी?

पश्चिम बंगाल: शहीद दिवस रैली में मोदी सरकार पर बरसी ममता बनर्जी, कहा- मरने पर कितनी GST लगेगी?

पश्चिम बंगाल:

कोलकाता।पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आज राजधानी कोलकाता में शहीद दिवस रैली का आयोजन किया। जिसमें पार्टी अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मिठाई, लस्सी, दही पर जीएसटी लग गई है। लोग क्या खाएंगे? मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी, केंद्र सरकार ये बताएं कि मरने पर कितनी जीएसटी पर लगेगी।

आर्मी का कोई विकल्प नहीं

शहीद दिवस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लाखों नौकरियां खत्म हो गई है और अब नई स्कीम आई है ‘अग्निपथ’… मैं कहती हूं कि आर्मी का कोई विकल्प नहीं होता है, आर्मी तो आर्मी होती है।

हमे हरा नहीं सकी बीजेपी

सीएम ममता ने आगे कहा कि भाजपा हर जगह सरकार तोड़ रही है, भाजपा का यही काम है। बंगाल में उन्होंने हमें हराने की कोशिश लेकिन हरा नहीं सकी। 2021 में जनता ने उन्हें दिखा दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में कई योजनाओं को बंद कर दिया गया। केंद्र सरकार अगर बंगाल की बकाया राशि नहीं देगी तो हम दिल्ली तक जाएंगे और घेराव करेंगे

बारिश हमारे लिए शुभ- अभिषेक बनर्जी

इस बीच रैली के दौरान बारिश भी हुई। जिसपर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 21 जुलाई को हर बार बारिश होती है। ये बारिश हमारे लिए शुभ है। जब भी बारिश हुई है विरोधी धराशाही हुए हैं। अभिषेक ने आगे कहा कि जीत के लक्ष्य के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं।

ममता ने भी बारिश पर कहा कि आज इतनी बारिश हुई है, सड़कों पर पानी भरा लेकिन आप यहां से नहीं हिले। 21 जुलाई को बारिश होती ये ईश्वर,अल्लाह की मेहरबानी है। BJP और सीपीआई (एम) बारिश देखकर हंस रही थी।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

CM Mamata BanerjeeMamata Banerjeemamata banerjee hurtmamata banerjee india todaymamata banerjee interviewmamata banerjee latestmamata banerjee latest interviewmamata banerjee latest newsmamata banerjee livemamata banerjee martyrs day rallymamata banerjee nandigramMamata Banerjee Newsmamata banerjee news todaymamata banerjee speechmamata banerjee speech todaymamta banerjeewest bengalwest bengal cm mamata banerjee
विज्ञापन