• होम
  • राज्य
  • पश्चिम बंगाल: महिला के उन अंगों पर… बरसाई लाठियां, कांप जाएगी रुह

पश्चिम बंगाल: महिला के उन अंगों पर… बरसाई लाठियां, कांप जाएगी रुह

कोलकाता: पश्चिम बंगाल, दीदी यानी की ममता बनर्जी के नाम से चर्चा में बना रहता है लेकिन इस बार  मामला थोड़ा अलग है। घटना ऐसी कि शर्म भी आएगी और रुह भी कांपेगी। महिला के साथ कोई ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है? टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्तर 24 परगना जिले का एक वीडियो […]

West Bengal Lathi charge those body part woman your soul tremble
  • July 9, 2024 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल, दीदी यानी की ममता बनर्जी के नाम से चर्चा में बना रहता है लेकिन इस बार  मामला थोड़ा अलग है। घटना ऐसी कि शर्म भी आएगी और रुह भी कांपेगी। महिला के साथ कोई ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है?

टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्तर 24 परगना जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला को कमरें में बंद कर उसकी बुरी तरीके से पिटाई कर रहे हैं. लाठियों से दो लोग ऐसे मार रहे हैं मानों किसी जानवर को मार रहे हैं.

चार लोग महिला का हाथ पैर पकड़े हैं और दो युवा उल्टा करके उस पर लाठियां बरसा रहे हैं. वो चीख रही है, गुहार लगा रही है लेकिन आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं.

इस घटना में साफ तौर पर टीएमसी विधायक मदन मित्रा का करीबी सहयोगी जयंत सिन्हा कंगारु कोर्ट में गिरोह के साथ नजर आ रहा है. जिसमें वो, कुछ लोगों के साथ मिलकर एक लड़की की पिटाई कर रहे है. लेकिन हम उस वीडियो को नहीं दिखा सकते.

 

लड़की की पिटाई

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक कमरे में कई लोग मौजूद है और लड़की को पीट रहे हैं. दो लोग बेंत से उसकी पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देख सकते है कि, टीएमसी विधायक मदन मित्रा का करीबी सहयोगी जयंत सिन्हा कैसे लाठियां बरसा रहा है.

इस में वो अपने लोगों के साथ लड़की की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है.इससे पहले भी उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का वीडियो सामने आया था. उसमें  कुछ लोग एक कपल की बेहरमी से पिटाई कर रहे थे.

 

amit malviya tweet

amit malviya tweet

 

गिरफ्तार किया गया

 

वीडियो में जो व्यक्ति दोनों को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह टीएमसी पार्टी का लोकल नेता बताया जा रहा है. हालांकि, मामला गर्म होने पर आरोपी ताजमुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि, इस वीडियो को बीजेपी आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया था, इसमें उन्होंने कहा था कि, यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का कुरूप चेहरा है.

 

हर गांव संदेशखाली है

 

पुरानी घटना के वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहा है, वह अपनी इंसाफ सभा के जरिए त्वरित न्याय देने के लिए चर्चे में रहता है और चोपड़ा से विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है. मालवीय ने दावा किया था कि, पश्चिम बंगाल के हर गांव में संदेशखाली है और सीएम ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं.

 

ये भी पढें: पीएम मोदी से रिक्वेस्ट है कि 1-2 दिन निकालकर यहां जरूर आएं… मणिपुर में बोले राहुल गांधी