कोलकाता: खड़गपुर IIT में शनिवार रात भयानक आग लग गई. इस भीषण आग में LBS हॉल कॉमन रूम में रखा बहुत सा सामान और दस्तावेज जलकर ख़ाक हो गए. खड़गपुर और सलुआ से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बाद में स्थिति पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरे कॉमन हॉल जलकर ख़ाक हो चुका था. […]
कोलकाता: खड़गपुर IIT में शनिवार रात भयानक आग लग गई. इस भीषण आग में LBS हॉल कॉमन रूम में रखा बहुत सा सामान और दस्तावेज जलकर ख़ाक हो गए. खड़गपुर और सलुआ से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बाद में स्थिति पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरे कॉमन हॉल जलकर ख़ाक हो चुका था. IIT खड़गपुर के छात्रों के बीच आग की सूचना मिलते ही हड़कंप फ़ैल गया. संस्थान ने आग के कारणों का पता लगाने और जांच के आदेश दिए हैं.
अगले दिन यानी रविवार की सुबह पूरा कॉमन हॉल धुएं से भर गया. जानकारी के अनुसार अग्निशामन विभाग की दो गाड़ियों ने यहां एक घंटे तक आग बुझाने प्रयास किया. आगजनी की घटना के बाद IIT खड़गपुर के आला प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे जिन्होंने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना स्थल पर जाकर पूरी स्थिति का मुआयना भी किया गया है. इस भीषण आग में कॉमन रूम के अंदर का सामान जलकर ख़ाक हो गया है. वहीं दूसरी ओर विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान की अग्निशमन व्यवस्था को लेकर सवाल किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि इसी तरह का मामला कुछ वर्षों पहले खड़गपुर आईआईटी के हेलीपैड क्षेत्र से सामने आया था जहां कैंपस में करीब 1 किलोमीटर के इलाके में आग फ़ैल गई थी. इस पूरी घटना से कैंपस में दहशत का माहौल फ़ैल गया था. फिलहाल IIT खड़गपुर में लगी आग को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. उचित जांच के बाद ही पूरा घटनाक्रम निकलकर सामने आएगा. याद हो कुछ समय पहले ही IIT खड़गपुर में इंटर्नशिप करने गए छात्र का शव भी मिला था. इस घटना से पूरा कैंपस में सनसनी फ़ैल गई थी. छात्र की मौत को लेकर कई सवाल भी उठाए गए थे जिसकी जांच SIT कर रही है.