कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में बीते रविवार को एक युवक के गले में 4 फीट लंबा भाला घुस गया था और खून बह रहा था. उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि अब उसकी जान बचना बहुत मुश्किल है, लेकिन परिवार के सदस्यों ने दर्द से तपड़ते हुए घायल युवक को बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया और पांच घंटे की सर्जरी के बाद युवक के गले में फंसा भाला निकाल लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार को बांकुड़ा जिले के पुरुलिया गांव का रहने वाला 23 वर्षीय हेमंत बेसरा के गले में भाला फंस गया था. इसके बाद परिजनों द्वारा बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने अपने नियम के अनुसार ऑपरेशन शुरू किया. आखिरकार पांच घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने युवक के गले से भाला निकालने में कामयाब हो गए।
आपको बता दें कि बीते रविवार शाम मेडिकल टीम ने मरीज के शरीर की जांच करने के बाद सबसे पहले शरीर के बाहर निकले भाले के ब्लेड को एक वेल्डिंग मशीन द्वारा काट दिया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने गर्दन में छेदकर शेष बचे भाले के ब्लेड को निकाल लिया. इस संबंध में डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी के जरिए भाला निकालने के बाद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ से लेकर मरीज के परिजन बहुत खुश हैं।
इस संबंध में सर्जन मनोज चौधरी ने कहा कि पुरुलिया से जो मरीज आया था, उसके गले में चार फुट का भाला घुस गया था. हमने विशेषज्ञों की एक मेडिकल टीम बनाकर सावधानी से सर्जरी करने का निर्णय लिया और ईश्वर की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…