कोलकाता। असम के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर सोमवार (9 जनवरी) को आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में “जंगल राज” चल रहा है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के दौरान कानून-व्यवस्था खराब हो गई है। सर्बानंद सोनोवाल का बयान राशन वितरण घोटाले में फंसे टीएमसी नेता के घर पर छापेमारी के दौरान ईडी टीम के तीन अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर हाल ही में हुए हंगामे के बाद आया है। सोनोवाल ने यह बयान कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया।
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगल राज चल रहा है। वहां पूरी तरह से अराजकता के हालात हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन बंगाल टीएमसी के शासन में सिर्फ पीछे की ओर ही जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर टीएमसी ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनको भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्छी है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक कई मौकों पर कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर चुना गया है।
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…