नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को इस रक्षाबंधन पर राखी भिजवाई थी. रविवार को टीएमसी सांसद और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने हार्दिक पटेल से मुलाकात कर उनको यह राखी सौंपी. दिनेश त्रिवेदी ने पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर अपने आवास पर बैठे हार्दिक पटेल को टीएमसी का समर्थन भी जताया. हार्दिक पटेल आरक्षण की मांग के साथ-साथ किसानों की कर्ज माफी की भी मांग कर रहे हैं.
ममता बनर्जी के राखी भेजने पर खुशी जताते हुए हार्दिक ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर राखी भेजी. दीदी की राखी लेकर पश्चिम बंगाल के सांसद दिनेश त्रिवेदी उपवास आंदोलन की छावनी पर उपस्थिति रहे. भाजपा की तानाशाही देख वो स्तब्ध हो गए.’ हार्दिक पटेल के उपवास को लेकर उनके आवास के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. रविवार को विधायक जिग्नेश मेवाणी भी हार्दिक से मिलने के लिए उनके आवास पर गए थे.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को उनके गृह राज्य गुजरात में कड़ी टक्कर देने के लिए ममता बनर्जी हार्दिक को समर्थन दे रही हैं. ममता के हार्दिक के लिए राखी भेजे जाने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि गुजरात में पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग के लिए हार्दिक पटेल ने आंदोलन किया था. इस आंदोलन के माध्यम से हार्दिक ने खुद को मोदी विरोधी बताते हुए पूरे देश में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी.
ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए हार्दिक पटेल इससे पहले एक बयान में कह चुके हैं, ‘मुझे लगता है कि इंदिरा गांधी के बाद ममता बनर्जी ही हैं, जो देश का नेतृत्व कर सकती हैं.’ बताते चलें कि 2019 आम चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए ममता बनर्जी विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम कर रही हैं. हाल ही में ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के तमाम नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात कर सभी को सकते में डाल दिया था.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…