Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • West Bengal Bypoll : भवानीपुर उपचुनाव में वोटिंग सख्त, कड़ी सुरक्षा में हुआ 53 % मतदान

West Bengal Bypoll : भवानीपुर उपचुनाव में वोटिंग सख्त, कड़ी सुरक्षा में हुआ 53 % मतदान

पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल सियासत पर एक बार फिर सबकी नज़र अटकी है. बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव ( West Bengal Bypoll ) हो रहा है. ऐसे में सबकी नज़र भवानीपुर पर टिकी हुई है. भवानीपुर सीट इस उपचुनाव में बेहद अहम बताई जा रही है क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

Advertisement
West Bengal Bypoll
  • September 30, 2021 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल सियासत पर एक बार फिर सबकी नज़र अटकी है. बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव ( West Bengal Bypoll ) हो रहा है. ऐसे में सबकी नज़र भवानीपुर पर टिकी हुई है. भवानीपुर सीट इस उपचुनाव में बेहद अहम बताई जा रही है क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद इस सीट पर लड़ रही हैं. इस सीट पर उनके खिलाफ बीजेपी की प्रियंका टिबरीवाल हैं.

अब तक हो चूका 53 % मतदान

शाम 5 बजे तक भवानीपुर उपचुनाव में 53.32 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि समसेरगंज में 78.60% तो जांगीपुर में 76.12% मतदान हुआ है. बीजेपी का दावा है कि सेंट थॉमस स्कूल के बूथ नंबर 74, 78 और 79 पर टीएमसी फेक वोट डाल रही है. भाजपा भवानीपुर सीट के अलावा भी बंगाल की जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है. वोटिंग वाले इलाकों में धारा 144 लागू की गई है, बीते दिनों यहां पर जो माहौल था उसको लेकर ये फैसला लिया गया है. इन उपचुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ओर से टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया है. हालांकि, अलग-अलग पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था है.

 

यह भी पढ़ें :

Baba Ramdev in Super Dancer : बाबा रामदेव ने सुपर डांसर के सेट पर दिखाए अपने सुपर मूव्स

Hockey Player Rupinder Pal Singh स्टार खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह ने हॉकी से लिया संन्यास

 

 

 

Tags

Advertisement