हावड़ा, भाजपा से निष्काषित हो चुकीं नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर में भारी बवाल हो रहा है, यहाँ पथराव हुआ है और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं. कोलकाता में भी भारी प्रदर्शन हो रहा है. यहाँ प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग के साथ ही साथ रेल मार्ग को भी बंद कर दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर चेंगइल स्टेशन पर उग्रवादी भीड़ ने प्रदर्शन करना शुरू किया है जिसके कारण पूरी तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई है. वहीं, हिंसा को देखते हुए 13 जून तक पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की धूलागढ़, पंचला और उलूबेरिया में पुलिस के साथ तब झड़प हुई जब उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग छह की नाकेबंदी जबरन खुलवाने की कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उलुबेरिया में बीजेपी के एक कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और उनके दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया.
हावड़ा के अलुबेरिया के नरेंद्र मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, वहीं मौके पर कई लोग विरोध करते भी नज़र आ रहे हैं. वहां पर रेल मार्ग भी प्रभावित हो गया है, फिलहाल इस समय दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई है.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी अब नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया, नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार का भी घेराव किया. वहीं, ढाका में 16 जून को भारतीय दूतावास को घेरने की बात भी कही गई.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…