कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक साथ दिखे हैं. राज्य बीजेपी के शीर्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में कांग्रेस नेता कौस्तुभ बागची के साथ मंच साझा किया है. जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और माकपा ने उसके खिलाफ गुप्त गठबंधन किया हुआ है.
कांग्रेस नेता के साथ मंच साझा करने को लेकर जब सुवेंदु अधिकारी से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे इस विरोध-प्रदर्शन में आमंत्रित किया गया था. बीजेपी नेता ने कहा कि स्कूलों में भर्ती के अभ्यर्थी इस वक्त टीएमसी सरकार के भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रहे हैं. कांग्रेस ने इसे लेकर विरोध रैली का आयोजन किया था, जिसमें मुझे नेता प्रतिपक्ष होने के नाते आमंत्रित किया गया था. यदि इस प्रदर्शन में कौस्तुभ बागची भी पहुंची तो उससे क्या नुकसान हो गया.
बता दें कि टीएमसी दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. इस विरोध-प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस मनरेगा का पैसा जारी नहीं किए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार का घेराव करेगी. गौरतलब है कि टीएम ने केंद्र सरकार पर मनरेगा और ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य का करीब 15 हजार करोड़ रुपये का बकाया रोकने का आरोप लगाया है.
तृणमूल कांग्रेस के आरोप पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार की अनियमितताओं की वजह से वह राज्य को पैसा नहीं जारी कर सके हैं. इसके साथ ही गिरिराज ने कहा कि पैसे बराबर दिए जा रहे हैं. केंद्र सरकार किसी भी राज्य के लिए धनराशि नहीं रोकती है. कई बार अनियमितताओं के कारण किसी राज्य को मिलने वाली धनराशि रोक ली जाती है.
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…