नई दल्ली: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बीते बुधवार को 7 लोगों की मौत हो गई. इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने 22 जून को जानकारी दी है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मालदा में तीन बच्चे सहित सात लोगों की मौत […]
नई दल्ली: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बीते बुधवार को 7 लोगों की मौत हो गई. इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने 22 जून को जानकारी दी है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मालदा में तीन बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। वहीं मालदा के जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंघानिया ने इस संबंध में कहा कि मालदा में आए तेज तूफान की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 65 वर्षीय कृष्णो चौधरी, 54 वर्षीय रोबिजॉन बीबी, 32 वर्षीय नजरूल एसके, 27 वर्षीय देबोश्री मंडल, 8 वर्षीय ईसा सरकार और वर्षीय उम्मे कुलसुम के रूप में हुई है. डीएम ने बताया कि 6 लोगों की मौत कालियाचक इलाके में हुई है, जबकि एक की मौत ओल्ड मालदा में, उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना में 9 मवेशियों की भी मौत हुई है।
आपको बता दें कि मालदा के बांगीटोला हाई स्कूल के निकट स्कूल समय के वक्त आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 12 छात्र बीमार पड़ गए. वहीं इस संबंध में नितिन सिंघानिया ने कहा कि घायल छात्रों को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जा रही है।