Advertisement

पश्चिम बंगाल: पटरी से उतरे हावड़ा-अमता लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे, मौके पर अधिकारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गुरुवार(23 फरवरी) को हावड़ा-अमता लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे माजू रेलवे हॉल्ट के पास पटरी से अचानक उतर गए. दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ संतरागाछी से दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं. फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह के […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल: पटरी से उतरे हावड़ा-अमता लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे, मौके पर अधिकारी
  • February 23, 2023 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गुरुवार(23 फरवरी) को हावड़ा-अमता लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे माजू रेलवे हॉल्ट के पास पटरी से अचानक उतर गए. दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ संतरागाछी से दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं. फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है.

बिहार में भी हुआ रेल हादसा

गौरतलब है कि गुरुवार को ही बिहार के रोहतास में भी इसी तरह का हादसा देखने को मिला जहां मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, डेहरी पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ था. जहां समर्पित फ्रेट कॉरिडोर की एक सब-लाइन के पास एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे अचानक पटरी से संतुलन खोकर नीचे उतर गए. इस हादसे में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात 9.55 बजे सीता विगहा गांव के पास हुई थी. गनीमत ये रही कि हादसे का शिकार हुई ट्रेन खाली थी. जिसमें 13 खाली डिब्बे पटरी से उतर गये. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

 

 

डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं

घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि चिरैला पौथू रेलवे स्टेशन के निकट फ्रेट कोरिडोर की दोनों लाइन बाधित हो गई. डिब्बों को हटाकर आज सुबह 10.15 बजे अपर लाइन को बहाल कर दिया गया था. आज शाम तक इस रेलवे लाइन पर एक बार फिर परिचालन बहाल होने की संभावना है. मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है.

दरारों से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार जगतबल्लभपुर के जादवबाटी इलाके में यह हादसा हुआ है. गनीमत ये रही की हादसे के समय ट्रेन की रफ़्तार काफी कम थी. इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दक्षिण पूर्व रेलवे के इंजीनियर और अधिकारी ट्रेन के पटरी से उतरने के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के पटरी से उतरने का क्या कारण था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद रेलवे लाइन में दरार नजर आई यही इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement