पश्चिम बंगाल : साउथ 24 परगना में बरामद हुए बम, डिफ्यूज प्रक्रिया शुरू

कोलकाता, पश्चिम बंगाल आये दिन बम धमाकों का केंद्र हो गया है. एक बार फिर पश्चिम बंगाल के साउथ परगना से बम बरामद होने की खबर आ रही है. जहां रविवार को साउथ 24 परगना जिले में अचानक बमों के धमाकों ने सभी को दहशत में डाल दिया है. यहां भारी मात्रा में विस्फोटक बम […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल : साउथ 24 परगना में बरामद हुए बम, डिफ्यूज प्रक्रिया शुरू

Riya Kumari

  • May 22, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता, पश्चिम बंगाल आये दिन बम धमाकों का केंद्र हो गया है. एक बार फिर पश्चिम बंगाल के साउथ परगना से बम बरामद होने की खबर आ रही है. जहां रविवार को साउथ 24 परगना जिले में अचानक बमों के धमाकों ने सभी को दहशत में डाल दिया है. यहां भारी मात्रा में विस्फोटक बम बरामद हुए हैं. फिलहाल इन बमों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया भी जारी है.

भारी मात्रा में बरामद हुए बम

पश्चिम बंगाल का साउथ 24 परगना इस समय दशहत में है. जहां इस इलाके में भारी मात्रा में बम बरामद हुए हैं. अब इन बमों को डिफ्यूज करने का कार्य जारी है. पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बरामद किये गए इन बमों की संख्या हज़ारों में है. जहां फिलहाल कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है. बम निरोधक दस्ते द्वारा इस समय होगला वन क्षेत्र में मिले बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है.

ख़ुफ़िया जानकारी से हुए बरामद

प्राप्त जानकारी के नौसार पुलिस को रविवार, इन बमों की सूचना ख़ुफ़िया सूत्रों के द्वारा मिली थी. जहां पुलिस ने गांव की झाड़ी से प्लास्टिक के दस ड्रमों में यह बम बरामद किये. इन बमों की संख्या को देख खुद पुलिस भी हैरान है. जब हज़ारों की संख्या में यह सामग्री मिली तो खुद पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए थे. पुलिस ने तत्काल बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया. जहां बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर भारी मात्रा में पुलिस भी पहुंची.

जारी है निष्क्रिय प्रक्रिया

फिलहाल दस्ता इन बमों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. जहाँ, बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेर लिया है. पुलिस के मुताबिक यहां करीब 1000 से ज्यादा बम बरामद हुए थे. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों बमों से होने वाले हमलों की संख्या बढ़ गई है. इसी बीच सरकार और पुलिस पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement