Advertisement

जेल गई-नौकरी छोड़ी फिर भी निशा बांगरे को कांग्रेस से नहीं मिला टिकट, जानें कहां अटकी बात

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं आमला सीट से दावेदार मानी जा रही नौकरशाह निशा बांगरे का टिकट कट गया है. वह विवादों में फंस गई और उनका टिकट किसी और के पास चला गया. इस […]

Advertisement
जेल गई-नौकरी छोड़ी फिर भी निशा बांगरे को कांग्रेस से नहीं मिला टिकट, जानें कहां अटकी बात
  • October 24, 2023 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं आमला सीट से दावेदार मानी जा रही नौकरशाह निशा बांगरे का टिकट कट गया है. वह विवादों में फंस गई और उनका टिकट किसी और के पास चला गया. इस बीच हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. निशा बांगरे चुनाव लड़ने के लिए चाह रही थी लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की. वह सड़क पर भी उतरी और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिलने के बाद भी वह चुनाव लड़ने के योग्य हैं लेकिन निर्दलीय विकल्प पर फिलहाल उन्होंने कुछ ऐलान नहीं किया है।

वीआरएस के लिए बैतूल की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने मध्य प्रदेश सरकार में जून महीने में अर्जी दी थी. 23 जून 2023 को निशा बांगरे ने अपने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. इस संबंध में फैसला जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को लेना होता है लेकिन निशा बांगरे के इस्तीफे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया. राज्य सरकार से वीआरएस को मंजूरी नहीं मिलने के बाद निशा बांगरे ने हाई कोर्ट पहुंच गई. इसके अलावा वह सुप्रीम कोर्ट भी गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फिर हाई कोर्ट जाने कहा।

निशा पर हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही

निशा बांगरे ने फ्रेश याचिका दायर की और राज्य सरकार को उनकी इस्तीफे को मंजूर करने के निर्देश जारी करने की मांग की. यह मामला अभी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के पास लंबित हैं. निशा बांगरे अभी अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना कर रही हैं. कांग्रेस की टिकट गंवाने के बाद वह इस साल पार्टी की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ सकती लेकिन निर्दलीय चुनाव लड़ने का अभी भी उनके पास ऑप्शन है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement