लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बकरी को निकालने के लिए कुएं में उतरे दो युवक फंस गए. कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से दोनों को सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके कारण दोनों बेहोश हो गए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बकरी को निकालने के लिए कुएं में उतरे दो युवक फंस गए. कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से दोनों को सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके कारण दोनों बेहोश हो गए. वहीं इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर टीम को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और सीएचसी भेज दिया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए दोनों को रेफर किया गया, यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव के रहने वाले लाला की बकरी का बच्चा देर शाम करीब 7.30 बजे कुएं में गिर गया. जब लाला बकरी के बच्चे को निकालने के लिए कुएं में गया तो उसकी मदद के लिए बबलू भी कुएं में उतर गया, लेकिन दो घंटा होने के बाद जब दोनों वापस नहीं निकले तो परिजन काफी परेशान हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सफीपुर कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल टीम पहुंची और दोनों युवकों को बेहोश की हालत में कुएं से बाहर निकाला.
वहीं दमकल की टीम द्वारा बेहोशी की हालत में निकाले गए युवकों को पहले सीएचसी सफीपुर में इलाज किया गया. इसके बाद हालत गंभीर होने पर दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां दोनों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेजने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई.