पटना: बिहार के नवादा से एक चौकाने वाला मामला (Weird Job of Bihar) सामने आया है. यहां साइबर अपराधियों का एक गिरोह लोगों को ऑफर देता था कि वो महिलाओं को प्रेगनेंट करें और पैसे कमाएं. बिहार पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया तो यह मामला सबके सामने आया. इन अपराधियों का यह जाल पूरे देश में फैला हुआ है. बता दें कि पुलिस ने मामले में 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बिहार की नवादा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर साइबर अपराधियों (Weird Job of Bihar) को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को महिलाओं को प्रेगनेंट करने के लिए पैसे देने का लालच देते थे. नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें उसने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल और 1 प्रिंटर जब्त किया है.
बिहार पुलिस का बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस) के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. ये लोगों को पैसों का लालच देकर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फंसाते थे और रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूलते थे. पहले वो पुरुषों को 799 रूपये देकर लालच देते थे. फिर सिक्योरिटी मनी के नाम पर उनसे 5 से 20 हजार तक की ठगी करते थे.
पुलिस को इस धोखाधड़ी के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि मुन्ना कुमार नाम का आदमी इस पूरे सिंडिकेट को चलाता है. मुन्ना के घर पर ही पुलिस ने छापा मारकर इन 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, इस दौरान दर्जनों की संख्या में आरोपी फरार होने में सफल रहे. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Also Read:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…