छत्तीसगढ़: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे का करियर बनने के बाद उसकी शादी अच्छे घर में हो। वे अपना जीवन खुशी से जिएं और पारिवारिक विरासत को और समृद्ध करें। वहीं दूसरी ओर जो जोड़े शादी के बंधन में बंधते हैं उनके मन में भी कई तरह की इच्छाएं होती हैं। […]
छत्तीसगढ़: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे का करियर बनने के बाद उसकी शादी अच्छे घर में हो। वे अपना जीवन खुशी से जिएं और पारिवारिक विरासत को और समृद्ध करें। वहीं दूसरी ओर जो जोड़े शादी के बंधन में बंधते हैं उनके मन में भी कई तरह की इच्छाएं होती हैं। इन्हें पूरा करने के लिए वे मिलकर विशेष योजनाएं बनाते हैं। लेकिन, जब ये सारी इच्छाएं और सपने टूट जाते हैं तो जिंदगी एक पल में बिखरती सी लगने लगती है।
ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ के एक बिजनेसमैन के साथ। उनके बेटे की शादी कराने के नाम पर न सिर्फ उनसे लाखों रुपये ऐंठे गए, बल्कि दूसरे धर्म की लड़की को बहू बनाकर भेज दिया गया। इसके टूटते ही हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. मामला पुलिस तक पहुंच गया और शादी का जश्न पल भर में शांत हो गया. जिस घर में कुछ दिन पहले शहनाई बजी थी, वहां मातमी सन्नाटा पसर गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के नाम पर जिंदगी भर का दर्द देने का यह मामला दुर्ग जिले के शनिचरी बाजार का है। जैन समुदाय के बिजनेसमैन को अपने 43 साल के बिजनेसमैन बेटे की शादी की चिंता सता रही थी. वह एक जैन लड़की की तलाश कर रहा था। दरअसल, लड़के की 5 बहनें थीं, जिनकी शादी पहले हो चुकी थी. इस सब में वह युवक स्वयं बूढ़ा होने लगा। अधिक उम्र होने के कारण लड़की नहीं मिल रही थी, जिससे युवक का पिता परेशान था. परिवार ने सूरत में रहने वाले अपने एक परिचित के सामने यह मुद्दा उठाया।
इस पर उसने कारोबारी को इंदौर निवासी एक महिला एजेंट के बारे में बताया और उससे संपर्क करने को कहा। महिला एजेंट का नाम सरला बताया गया। जानकारी के मुताबिक, एजेंट सरला ने इंदौर से पूर्वा भारती जैन नाम की लड़की का बायोडाटा भेजा। इसके बाद युवक के पिता, बहन और छोटा भाई शादी की बात को आगे बढ़ाने के लिए लड़की देखने इंदौर गए। उस वक्त लड़की के घर में एक और युवक मौजूद था, जो होने वाली दुल्हन का छोटा भाई बताया जा रहा है.
लड़की के परिवार ने कहा कि वे भी जैन समुदाय से हैं. साथ ही लड़की का नाम पूर्वा भारती जैन बताया गया। इसके बाद एजेंट सरला ने दूल्हे पक्ष से डेढ़ लाख रुपये मांगे। लड़की के पिता के रूप में शांतिलाल गांधी और बड़े भाई महावीर का परिचय कराया गया। शादी इस शर्त पर तय हुई थी कि शादी का पूरा खर्च करीब 16 लाख रुपये लड़के का परिवार उठाएगा।
रिश्ता तय होते ही एजेंट सरला ने लड़के पक्ष से 16 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। इस पर छत्तीसगढ़ के एक कारोबारी ने सरला को 5.5 लाख रुपये दे दिये. बाकी रकम शादी के समय देने की बात कही गई थी। पूर्वा और उसके परिवार के अन्य सदस्य दूल्हे के घर दुर्ग पहुंचे। सगाई हो गई और लड़की पक्ष ने तीन लाख रुपये और ले लिए। शादी भी इंदौर के एक होटल में हुई. इसका खर्च भी दूल्हे पक्ष से लिया गया। शेष रकम 8.9 लाख रुपये भी मौके पर ही ले लिए गए। इस तरह कुल 17.5 लाख रुपये की वसूली हुई.
जब दूल्हा और दुल्हन शादी की रात के अवसर पर मिले, तो युवक को तुरंत अपनी नवविवाहित पत्नी पर संदेह हो गया। दूल्हे ने तुरंत दुल्हन से अपना आधार कार्ड दिखाने को कहा। इस पर लाल जोड़े में सजी दुल्हन के पसीने छूटने लगे। वो मना करने लगी. इससे दूल्हे के मन में संदेह गहरा गया. इसके बाद वह दुल्हन से बार-बार आधार कार्ड दिखाने को कहता था, लेकिन दुल्हन टाल-मटोल करती थी। वहीं इसके बाद एक दिन दूल्हे को कहीं से उसका आधार कार्ड मिल गया. उसे देखकर दूल्हा और उसके परिजन दंग रह गए। आधार कार्ड के मुताबिक वह जैन समुदाय से नहीं थी. वहीं इसके बाद पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दुल्हन ही नहीं बल्कि दूल्हे पक्ष के सभी लोगों ने गलत नाम बताए थे.
ये भी पढ़ें: पति ने ही पत्नी को मौसी के बेटे के साथ कहा बनाने संबंध, अपनी अहलिया की ही बेच डाली इज्जत