Advertisement

सुहागरात में दुल्हन को पता चला दूल्हे का सच, सारे आरमानों पर फिरा पानी, जाने यहां पूरा मामला….

देहरादून: शादी का दिन हर किसी के लिए अहम होता है. कई लोग तो पहले से ही सपना भी सजा लेते हैं कि, वो अपनी शादी में क्या-क्या करेंगे. वहीं इसी तरह का मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां सुहागरात के दिन लड़की को पता चलता है कि, उसका पति समलैंगिक है, इतनी ही […]

Advertisement
सुहागरात में दुल्हन को पता चला दूल्हे का सच, सारे आरमानों पर फिरा पानी, जाने यहां पूरा मामला….
  • June 13, 2024 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

देहरादून: शादी का दिन हर किसी के लिए अहम होता है. कई लोग तो पहले से ही सपना भी सजा लेते हैं कि, वो अपनी शादी में क्या-क्या करेंगे. वहीं इसी तरह का मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां सुहागरात के दिन लड़की को पता चलता है कि, उसका पति समलैंगिक है, इतनी ही नहीं वो औरतों की तरह श्रृंगार भी करता है.

वहीं ये सच जानने के बाद लड़की के सारे अरमानों पर पानी फिर गया. हालांकि लड़की ने ये सारी बात अपने घर वालों को बताई. लड़की ने बताया कि, उसका पति रात में शीशे के सामने खड़े होकर महिलाओं की तरह श्रृंगार करता है.

 

अरैंज मैरिज हुई थी

 

बता दें कि राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए एक युवती ने बताया कि फरवरी महीने में यमुनानगर हरियाणा में उसकी अरैंज मैरिज हुई थी. वहीं उसके घर वाले ने कार, 21 लाख रुपए कैश और सोने की जेवरात भी दिए.

लेकिन शादी होने के बाद लड़की को पता चला कि, उसका पति रात में शीशे के सामने खड़े होकर श्रृंगार करता है, लिपस्टिक और नेल पॉलिश लगाता है. हालांकि आप को एक बात जानकर हैरानी होगी कि, वो अपनी पत्नी के साथ कोई संबंध भी बनना नहीं चाहता है.

 

संबंध नहीं बनाना चाहता

 

बता दें कि शादी के बाद लड़के के माता-पिता ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से ठीक नहीं है, इसलिए वो संबंध नहीं बनाना चाहता है. वहीं पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई और इंसाफ की गुहार लगाई.

वहीं राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल का कहना है कि, किसी को धोखा देकर शादी करना गलत है. लड़की के साथ अगर अन्याय हुआ है, तो लड़के और उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकर्ता पर भारत माता की जय बोलने पर हुआ हमला, दोनों की गई जान, वीडियो वायरल…  

Advertisement