Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पहले लिए सात फेरे, उसके बाद हुई सुहागरात, फिर दूल्हे ने किया ऐसा कुछ, जिससे दुल्हन की हुई मौत…

पहले लिए सात फेरे, उसके बाद हुई सुहागरात, फिर दूल्हे ने किया ऐसा कुछ, जिससे दुल्हन की हुई मौत…

बेंगलुरु: आप कई तरह के शादी में जाते होंगे. उनमें से कुछ ऐसी शादी होती हैं, जिन्हें आप कभी भूल नहीं पाते हैं. वहीं इस समय भी कर्नाटक से इसी तरह की घटना हुई है, जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को शादी करने के बाद घर लाया. वहीं रस्म रिवाज के मुताबिक सुहागरात हुई. दोनों […]

Advertisement
bride
  • August 8, 2024 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

बेंगलुरु: आप कई तरह के शादी में जाते होंगे. उनमें से कुछ ऐसी शादी होती हैं, जिन्हें आप कभी भूल नहीं पाते हैं. वहीं इस समय भी कर्नाटक से इसी तरह की घटना हुई है, जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को शादी करने के बाद घर लाया. वहीं रस्म रिवाज के मुताबिक सुहागरात हुई. दोनों जैसे ही बेडरूम में गए, तो लड़ने लगे. एक दूसरे को इतना पीटा की दोनों बुरी तरह से घायल हो गए.

 

दुल्हन की हुई मौत

 

बता दें कि जैसे ही इस बात की जानकारी परिवार वालों को लगी, तो दोनों को अस्पताल ले गए. वहीं इलाज के दौरान ही दुल्हन मौत हो गई, जबकि दूल्हे का इलाज अभी जारी है. यह मामला केजीएफ तालुरा के चंबरासनहल्ली इलाके का है. जहां नवीन और निकिता ने 7 अगस्त को सात फेरे लिए. बारात शाम के समय जब दूल्हे के घर पहुंची, तो दुल्हन निकिता का स्वागत किया गया.

 

दोनों में हुई लड़ाई

 

सुहागरात के लिए जैसे ही दोनों कमरे में गए, तो उन दोनों की चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. हालांकि जब घरवालों ने उनकी आवाज सुनी, तो वो दरवाजा खटखटाने लगे, लेकिन दोनों में से किसी ने दरवाजा नहीं खोला. थोड़ी देर बाद जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो घर वाले दंग रह गए.

दोनों खून से लथपथ थे. फौरन दोनों को केजीएफ अस्पताल ले जाया गया. उसी दौरान दुल्हन निकिता की मौत हो गई लेकिन दूल्हे नवीन की हालत अभी भी गंभीर है.

 

लव मैरिज हुई थी

 

घर वालों ने बताया कि दोनों की लव मैरिज हुई थी. दोनों ने परिवार वालों को मनाने के बाद ही यह रिश्ता तय किया गया था, लेकिन शादी होने के चंद घंटों बाद ही दुल्हन की मौत हो गई, जिससे मातम सा पसर गया. हालांकि पुलिस मामला को दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दिया है.

 

 

ये भी पढ़ें: शॉपिंग करने गई थी महिला, फिर शख्स ने पति के सामने किया ये कांड, शर्म से झुक जाएंगी आखें…

Advertisement