Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दुल्हन विदा होकर ससुराल आई, रस्में की तैयारी चल रही थी, अचानक हुई तबियत खराब, फिर कूदकर दे दी जान…

दुल्हन विदा होकर ससुराल आई, रस्में की तैयारी चल रही थी, अचानक हुई तबियत खराब, फिर कूदकर दे दी जान…

जयपूर: शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है. शादी की तैयारी लोग जोर शोर से करते है. लेकिन अगर शादी के मौके पर कुछ ऐसा सुनने को मिल जाए, तो आप क्या कहेंगे. जी हां… इसी तरह का मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है, जहां 24 घंटे के अंदर […]

Advertisement
दुल्हन विदा होकर ससुराल आई, रस्में की तैयारी चल रही थी, अचानक हुई तबियत खराब, फिर कूदकर दे दी जान…
  • July 9, 2024 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

जयपूर: शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है. शादी की तैयारी लोग जोर शोर से करते है. लेकिन अगर शादी के मौके पर कुछ ऐसा सुनने को मिल जाए, तो आप क्या कहेंगे. जी हां… इसी तरह का मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है, जहां 24 घंटे के अंदर ही दुल्हन ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी.

इस सुसाइड की खबर सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया. सब यहीं सोच रहे है, दुल्हन ने सुसाइड क्यों की, आखिर क्या वजह रही होगी? इस मामले को लेकर दुल्हन की बहन का बयान सामने आया है.

 

झगड़ा किया था

 

दुल्हन की बहन ने बताया कि, दूल्हे ने फेरे के समय झगड़ा किया था. दुल्हन की बहन की इस बात से साफ पता चला रहा है कि, शादी के दिन ही दूल्हे और दुल्हन में विवाद शुरू हो गया था. जिसकी वजह से दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया और सुसाइड कर ली. राजस्थान के अजमेर में सोमवार को गोकुलधाम अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूदकर दुल्हन ने जान दे दी.

 

अस्पताल लेकर गए

 

जिसकी उम्र 32 साल थी. बता दें कि, जैसे ही दुल्हन छत से कूदी तो दूल्हा और घरवालों ने उसे अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान ही मौत हो गई. रविवार को ही शादी कोमल की अजमेर के रहने वाले, रौनक बंसल से हुई थी. सोमवार को गोकुलधाम अपार्टमेंट के पास ससुराल में शादी की रस्में अदा की जा रही थी. तभी दुल्हन ने कहा कि, उसे घबराहट जैसे हो रही है. ये कहकर वो छत पर चली गई.

 

शराब की लत था

 

इसके बाद उसने छत से कूदकर सुसाइड कर लिया. दुल्हन की बहन सोनाली ने बताया कि, फेरे के समय ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. दूल्हे को शराब की भी लत है. हालांकि, दूल्हे ने फेरे लेने के समय भी शराब का सेवन किया हुआ था. ये सब दुल्हन को हरगिज नहीं पसंद था. इसलिए उसने अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

 

ये भी पढ़ें: पति ने दिया धोखा, प्रेमिका के साथ कमरे में था, दोनों कर रहे थें रंगरेलियां, पहुंच पड़ी पत्नी, वीडियो वायरल

 

Advertisement