Weather Updates: नई दिल्ली, Weather Updates: देश में लोगों को ठण्ड से राहत ज़रूर मिल गई हो लेकिन कई राज्यों में बारिश फिर से परेशान करने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार और यूपी […]
नई दिल्ली, Weather Updates: देश में लोगों को ठण्ड से राहत ज़रूर मिल गई हो लेकिन कई राज्यों में बारिश फिर से परेशान करने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार और यूपी के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. जिसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 25 और 26 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार और यूपी के कई हिस्सों में हलकी बारिश हो सकती है. इस दौरान इन जगहों का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और एवं न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. बारिश की इन संभावनाओं को देखते हुए ही मौसम विभाग ने 26 फरवरी के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
जहाँ मैदानी इलाकों में बारिश की सम्भावना जताई जा रही है वहीं, पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फ़बारी जारी है. बीती रात से ही ऊपरी इलाकों में लगातार और रुक-रुककर बर्फ़बारी हो रही है. इसके चलते ही अब मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिलों के लिए भारी बर्फबारी व बारिश का भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है.