Weather Updates नई दिल्ली, देश भर के विभिन्न राज्यों में अप्रैल आने से पहले ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है, आए दिन पारा आसमान (Weather Updates) छू रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा (Temperature) लगातार चढ़ता ही जा रहा है, इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के […]
नई दिल्ली, देश भर के विभिन्न राज्यों में अप्रैल आने से पहले ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है, आए दिन पारा आसमान (Weather Updates) छू रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा (Temperature) लगातार चढ़ता ही जा रहा है, इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में मार्च महीने में ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा चुका है. इस बीच मौसम विभाग ने नॉर्थ, वेस्ट और मध्य भारत में अगले 5 दिन गर्म हवाएं और लू के जबरदस्त थपेड़े पड़ने का अलर्ट जारी कर दिया है.
IMD के मुताबिक, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में गर्मी का असर अभी और भी बढ़ने वाला है. अगले 4 से 5 दिनों में इन राज्यों में भीषण लू चलने के आसार हैं. वहीं, फिलहाल बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है, IMD के मुताबिक, मौसम अभी कुछ दिनों तक शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं है. मौसम शुष्क के बीच दिन के समय सूरज की तपिश से तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है, वहीं राजस्थान के बांसवाड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से लू चलने की चेतावनी जारी कर दी है. गर्मी से समूचे उत्तर भारत में हालत खराब है, लेकिन आने वाले दिनों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.