Delhi-NCR Weather: दिल्ली मे सांस लेना मुश्किल, AQI पहुंचा गंभीर स्तर पर

नई दिल्ली। दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है. हर दिन की तरह शनिवार को भी लोगों को सांस लेने में दिक्कत आदि का सामना करना पड़ा. लगातार तीसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा है। आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिलने वाली […]

Advertisement
Delhi-NCR Weather: दिल्ली मे सांस लेना मुश्किल, AQI पहुंचा गंभीर स्तर पर

Arpit Shukla

  • November 5, 2023 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है. हर दिन की तरह शनिवार को भी लोगों को सांस लेने में दिक्कत आदि का सामना करना पड़ा. लगातार तीसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा है। आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिन शहर का प्रदूषण का स्तर इसी तरह रहने वाला है।

नहीं मिलेगी राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एकक्यूआई 415 रिकॉर्ड किया गया था. हल्की हवाओं, धुएं और पराली के धुएं ने मिलकर ऐसी स्थिति तैयार की है, जिसमें लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया. ऐसा ही कुछ रविवार को भी देखने को मिलेगा।0 रविवार को राजधानी दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख इलाकों में हवा का स्तर 400 के पार ही रहने वाला है। अगर तापमान की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

दिल्ली-एनसीआर बुरे हालात

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा है। यहां पर एकक्यूआई 490 दर्ज किया गया। बता दें कि नोएडा में एकक्यूआई 408 और गुरुग्राम में एकक्यूआई 404 है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

Advertisement