Inkhabar logo
Google News
राजधानी में बादलों का बसेरा? जानें आपके शहर में कैसा रहने वाला है मौसम ?

राजधानी में बादलों का बसेरा? जानें आपके शहर में कैसा रहने वाला है मौसम ?

नई दिल्ली. देश के अधिकतर राज्यों ने मानसून जा चुका है, लेकिन अब भी कुछ राज्यों में पोस्ट मानसून बारिश हो रही है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी मंगलवार तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. हालांकि, बुधवार को यहां बारिश से राहत मिली और गुरुवार को भी धुप निकली है. मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली में बारिश नहीं होने वाली है, हालांकि इस दौरान राजधानी में धुप-छाँव वाला मौसम रहेगा न तो तेज़ बारिश होगी और न ही धुप. आज, 13 अक्टूबर (गुरुवार) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है, वहीं, आज दिल्ली में बादलों का डेरा रह सकता है, हालांकि 14 अक्टूबर को मौसम साफ़ रहने वाला है.

कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 26 अक्टूबर तक मौसम का यही हाल रहने वाला है, सुबह और शाम हल्की ठंडक होगी. इसके अलावा दोपहर भी खुशनुमा होगी, वहीं दिवाली के बाद 25 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा महीने के अंत तक यह तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, हालांकि राहत की बात ये है कि गुरुवार से मौसम साफ रहेगा और अक्टूबर महीने के अंत तक राजधानी में बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है. बता दें कि अक्टूबर महीने में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में औसत से 500 से 700 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि यह पोस्ट मॉनसून बारिश थी, जो थोड़ी ज्यादा ठहर गई थी, हालांकि अब राजधानी में बारिश नहीं होने वाली है. एक तरफ मैदानों पर अक्टूबर में भीषण बारिश हुई है तो वहीं हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर की वादियों में जमकर बर्फबारी भी हुई है, ऐसे में, धर्मशाला, मनाली, शिमला जैसे शहरों में पहाड़ बर्फ से लद गए हैं. पहाड़ों पर जल्दी ही सर्दी शुरू होने का असर अगले कुछ दिनों में मैदानों पर भी देखने को मिल सकता है.

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Tags

Delhi weatherimdimd predictionIMD Rainfall Alertmausam ka haalmausam ki jankari.Rainfall Alerttemperature todayup weather todayUttar pradesh weatherweatherWeather Newsweather news hindiWeather updateWeather Update Today
विज्ञापन